Job Update: उत्तराखंड में डॉक्टरों के 287 पदों पर निकली भर्ती। ऐसे करें आवेदन

उत्तराखंड में डॉक्टरों के 287 पदों पर निकली भर्ती। ऐसे करें आवेदन

  • स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया, दूरस्थ क्षेत्रों में होगी पहली तैनाती

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने और डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए एक और बड़ी पहल की है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को जल्द ही 287 नये चिकित्सक मिलने जा रहे हैं।

राज्य चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने इन पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 20 नवम्बर 2025 से शुरू होगी और 10 दिसम्बर 2025 तक चलेगी।

इन पदों के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष निर्धारित की गई है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के निर्देश पर यह भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है।

भर्ती विवरण:

  • कुल पद: 287
  • सीधी भर्ती: 231 पद
  • बैकलॉग पद: 56

श्रेणीवार वितरण:

  • अनारक्षित (UR): 141
  • अनुसूचित जाति (SC): 70
  • अनुसूचित जनजाति (ST): 11
  • अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): 38
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 27

चयन बोर्ड की ओर से स्पष्ट किया गया है कि चयनित चिकित्सा अधिकारियों को प्रदेश के दूरस्थ चिकित्सालयों में प्राथमिक तैनाती दी जाएगी, ताकि ग्रामीण और पहाड़ी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ किया जा सके।

स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि “प्रदेश के हर अस्पताल में बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं, जिससे आम जनता को स्थानीय स्तर पर ही गुणवत्तापूर्ण उपचार मिल सके।”

उन्होंने बताया कि सरकार लगातार चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती कर रही है और 287 नये डॉक्टरों की भर्ती उसी प्रयास का हिस्सा है।

देखें विज्ञप्ति:-