बिग ब्रेकिंग: शादी का झांसा, जबरन संबंध और धमकी। दो जिलों में महिलाओं ने दर्ज कराई FIR

शादी का झांसा, जबरन संबंध और धमकी। दो जिलों में महिलाओं ने दर्ज कराई FIR

रुड़की/काशीपुर। हरिद्वार और उधमसिंहनगर जिलों में दो अलग-अलग मामलों में महिलाओं ने यौन शोषण, धोखाधड़ी और धमकी के गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने दोनों मामलों में मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रुड़की: शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप

हरिद्वार जिले के सिडकुल थाना क्षेत्र में एक विधवा महिला ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर कई महीनों तक शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है।

पीड़िता मूलरूप से कोलकाता (प. बंगाल) की रहने वाली है और सिडकुल की एक कंपनी में काम करती है। उसका कहना है कि पति की मौत के बाद वह अकेले ही जीवन यापन कर रही थी। इसी बीच उसकी पहचान फूलगढ़ थाना पथरी क्षेत्र के एक युवक से हुई। धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ीं और युवक ने शादी का वादा करके उसके साथ संबंध बनाए।

आरोप है कि कई महीने तक शारीरिक संबंध बनाने के बाद जब महिला ने शादी के लिए दबाव बनाया तो युवक मुकर गया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देने लगा।

पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की। सिडकुल थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, धमकी व धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

काशीपुर: पति पर जबरन संबंध और वीडियो वायरल करने की धमकी का आरोप

उधमसिंहनगर जिले के काशीपुर में एक महिला ने अपने पति पर जबरन शारीरिक संबंध बनाने, अश्लील वीडियो शूट करने और वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 12 फरवरी 2023 को रामपुर, बिलासपुर निवासी युवक से हुई थी। पति के कहने पर उसने मुंबई की नौकरी छोड़ दी और उसके विदेश भेजने के काम में हाथ बंटाने लगी। इसी बीच पति उसे घुमाने के बहाने होटल ले जाता, जहां धमकाकर उसके साथ जबरन संबंध बनाता और अश्लील वीडियो तैयार करता।

महिला का आरोप है कि विरोध करने पर पति वीडियो वायरल करने की धमकी देता था। साथ ही उसके ससुरालियों ने 50 लाख रुपये की मांग की और उसे मानसिक, शारीरिक और आर्थिक प्रताड़ना दी। आरोप है कि महिला के खाते से 1.80 लाख रुपये भी पति ने अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए।

पीड़िता ने बताया कि 9 जून को मारपीट कर उसे घर से बाहर निकाल दिया गया और उसके गहने व बैंक पासबुक भी रख लिए गए। अब आरोपी कथित रूप से लोन के पैसों से कनाडा भागने की फिराक में है।

शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दहेज, धमकी, शारीरिक शोषण समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आईटीआई थाना प्रभारी कुंदन सिंह रौतेला ने बताया कि मामले में जांच जारी है।

पुलिस दोनों मामलों की गंभीरता को देखते हुए कानूनी कार्रवाई कर रही है।