बड़ी खबर: शादी में हुड़दंग मचाने पर कार्रवाई, मंगलौर में 7 बाराती वाहनों के ऑनलाइन चालान

शादी में हुड़दंग मचाने पर कार्रवाई, मंगलौर में 7 बाराती वाहनों के ऑनलाइन चालान

रुड़की। हरिद्वार जिले के मंगलौर क्षेत्र में बारात का काफिला सड़क पर खतरनाक तरीके से चलते हुए देखा गया, जिसके बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सात वाहनों के ऑनलाइन चालान किए हैं।

मंगलौर कोतवाली पुलिस के अनुसार गुरुकुल नारसन क्षेत्र में हाईवे से गुजर रहे बारातियों के कुछ लोग चौपहिया वाहनों की खिड़कियों से बाहर निकलकर हुड़दंग मचा रहे थे। इस दौरान कुछ वाहनों में हूटर का भी उपयोग किया जा रहा था।

सड़क सुरक्षा की अनदेखी और सार्वजनिक स्थान पर उत्पात मचाने की जानकारी मिलते ही नारसन चौकी पुलिस ने मौके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपित वाहनों की पहचान की।

इसके बाद पुलिस ने खतरनाक ड्राइविंग, दूसरों की जान को खतरे में डालने और सार्वजनिक स्थान पर हुड़दंग मचाने के आरोप में सात वाहनों के ऑनलाइन चालान किए।

मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए वाहनों को चिह्नित किया गया।

उन्होंने कहा कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि, बारात कहां से आ रही थी और कहां जा रही थी। सभी वाहन स्वामियों को चालान भरने के साथ चेतावनी भी दी गई है कि अगली बार ऐसी हरकत करने पर वाहन सीज कर दिए जाएंगे।

पुलिस की इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में चर्चा का माहौल है और इसे सड़क सुरक्षा के प्रति एक सख्त कदम माना जा रहा है।