Health: श्री महंत इन्द्रेश अस्पताल ने हरिद्वार में लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 812 लोगों ने लिया लाभ

श्री महंत इन्द्रेश अस्पताल ने हरिद्वार में लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 812 लोगों ने लिया लाभ

हरिद्वार। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय व श्री महंत इंदिरेश अस्पताल, देहरादून के संयुक्त तत्वावधान में रविवार, 09 नवंबर 2025 को राष्ट्रीय इंटर कॉलेज, भल्लस्वागाज़ (हरिद्वार) में कैंसर जागरूकता एवं निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर में 812 लोगों ने विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।

शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुबोध राकेश, पूर्व राज्यमंत्री द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। उन्होंने कहा कि अस्पताल द्वारा ग्रामीण व दूरदराज के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराना जनसेवा की सच्ची भावना का प्रतीक है।

कार्यक्रम में समाजसेवक सुमित प्रजापति ने कहा कि श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य सेवाओं को घर-घर तक पहुँचाने का अभियान लगातार आगे बढ़ रहा है।

शिविर में अस्पताल के कैंसर विभाग की विशेषज्ञ डाॅ. दिव्या सैंगर ने प्रतिभागियों को कैंसर के शुरुआती लक्षण, कारण व बचाव के उपायों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि समय रहते जांच व उपचार से कैंसर को हराया जा सकता है।

शिविर में विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मरीजों को निःशुल्क परामर्श और दवाइयाँ उपलब्ध कराईं।

  • डॉ. वर्तिका चौहान (आईवीएफ व स्त्री रोग),
  • डॉ. सचिन पंवार व डॉ. शिवेंद्र (मेडिसिन),
  • डॉ. मोहम्मद शाबान (बाल रोग),
  • डॉ. हर्षित गुप्ता (ईएनटी),
  • डॉ. कनिष्क जोशी (नेत्र),
  • डॉ. मोहित कुमार (हड्डी रोग),
  • डॉ. प्रवीण जोश (सर्जरी) तथा
  • डॉ. रवि शुभम (त्वचा एवं यौन रोग)

अस्पताल की ओर से ईसीजी, ब्लड शुगर व ब्लड प्रेशर जांचें निःशुल्क की गईं।

शिविर की सफलता में सौरभ प्रजापति, विवेक शर्मा (जनसंपर्क अधिकारी, श्री महंत इंदिरेश अस्पताल),
कृ. ओम कुमार प्रजापति, मोनू चौधरी, राजू, रोहन, शिवम, चेतन, मयंक तथा राष्ट्रीय इंटर कॉलेज, भल्लस्वागाज़ के अध्यापकों व स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।

शिविर के सफल आयोजन से स्थानीय लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ी तथा बड़ी संख्या में लोगों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएँ सुलभ हुईं।