उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, पहाड़ों में बारिश-बर्फबारी की संभावना
Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, आज मंगलवार से प्रदेश में हल्का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसके असर से पर्वतीय जनपदों में रिमझिम बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है।
इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, आज देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है।
वहीं 4000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी के आसार हैं। मैदानी जिलों हरिद्वार, उधमसिंह नगर और पौड़ी के निचले इलाकों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
बढ़ेगी ठंड, गिरेगा तापमान
बारिश और बर्फबारी के चलते प्रदेश में तापमान में गिरावट आएगी। मौसम वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि पर्वतीय क्षेत्रों में शीतलहर और मैदानी इलाकों में सुबह-शाम कोहरा बढ़ सकता है।
उन्होंने बताया कि बारिश और बर्फबारी से सुबह-शाम के समय ठंडक में बढ़ोतरी होगी और सामान्य न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है।
6 से 8 नवंबर तक रहेगा शुष्क मौसम
मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो दिनों में हल्की बारिश और बर्फबारी का सिलसिला रह सकता है।
इसके बाद 6 से 8 नवंबर तक पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। हालांकि, इस दौरान तापमान में गिरावट जारी रहेगी और ठंड का असर बढ़ेगा।
मौसम विभाग की सलाह
मौसम विज्ञान केंद्र ने पर्वतीय क्षेत्रों में यात्रा करने वालों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। ऊंचे इलाकों में बर्फबारी के कारण सड़कों पर फिसलन बढ़ सकती है, जबकि मैदानी इलाकों में कोहरे से दृश्यता प्रभावित हो सकती है।

