श्रीकाकुलम में वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़। 7 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल, सीएम नायडू ने जताया गहरा दुख
श्रीकाकुलम। आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा स्थित श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में शुक्रवार को एकादशी के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच भगदड़ मच गई, जिसमें कम से कम 7 भक्तों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय पुलिस ने बताया कि हादसा उस वक्त हुआ जब हजारों की संख्या में श्रद्धालु गर्भगृह के दर्शन के लिए उमड़ पड़े। प्रवेश द्वार के पास भीड़ का दबाव बढ़ने से भगदड़ की स्थिति बन गई। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने जताया शोक
मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, “वेंकटेश्वर मंदिर में हुई इस दुखद घटना में श्रद्धालुओं की मृत्यु अत्यंत हृदयविदारक है। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।”
सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि घायलों को तत्काल और बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए तथा राहत कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही न हो। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों की निगरानी करने को कहा है।
राज्यपाल एस. अब्दुल नजीर और गृह मंत्री अनीता ने भी जताया दुख
राज्यपाल एस. अब्दुल नजीर ने भी हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
वहीं, गृह मंत्री अनीता ने पुलिस अधीक्षक और वरिष्ठ अधिकारियों से बात कर घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
उन्होंने घटना की जांच के आदेश देते हुए कहा कि राहत कार्यों को युद्धस्तर पर जारी रखा जाए। राज्य के कृषि मंत्री के. अत्चन्नायडू भी तुरंत स्थल पर पहुंचे और मंदिर प्रशासन से जानकारी ली।
भीड़ नियंत्रण में लापरवाही की जांच शुरू
जिला प्रशासन ने बताया कि अचानक हुई भीड़ और भगदड़ के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, श्रद्धालुओं की संख्या सुरक्षा क्षमता से अधिक हो गई थी। पुलिस और स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और मंदिर में व्यवस्था बहाल करने की कोशिशें जारी हैं।
प्रशासन ने जताई संवेदना
जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और आश्वासन दिया है कि घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है।
