शिक्षा: SGRR यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ नर्सिंग में नव प्रवेशी विद्यार्थियों का जोरदार स्वागत

SGRR यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ नर्सिंग में नव प्रवेशी विद्यार्थियों का जोरदार स्वागत

  • इंडक्शन प्रोग्राम में गीत-संगीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समा

देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय कॉलेज ऑफ नर्सिंग में नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं के स्वागत हेतु इंडक्शन प्रोग्राम का भव्य आयोजन किया गया। फेकल्टी, स्टाफ और वरिष्ठ विद्यार्थियों ने नवागन्तुकों का गर्मजोशी से स्वागत किया। गीत-संगीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की मनमोहक धुनों ने माहौल को उत्साह और उमंग से भर दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत माननीय प्रेसीडेंट श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज के मार्गदर्शक संदेश से हुई। बुधवार को श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज के सभागार में आयोजित समारोह का शुभारंभ डॉ. (प्रो.) जी. रामालक्ष्मी (डीन, कॉलेज ऑफ नर्सिंग), डॉ. मालविका कांडपाल (डीन, यूनिवर्सिटी स्टूडेंट वेलफेयर एसोसिएशन) और डॉ. संजय शर्मा (परीक्षा नियंत्रक) ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

कोर्स ओरिएंटेशन और प्रेरक सत्र

एमएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक नर्सिंग, बीएससी नर्सिंग, जीएनएम और एएनएम नर्सिंग के क्लास कोऑर्डिनेटर्स ने विद्यार्थियों को उनके कोर्स कैरिकुलम और भविष्य की शैक्षणिक रूपरेखा से अवगत कराया।

डॉ. (प्रो.) जी. रामालक्ष्मी ने नवागन्तुक छात्र-छात्राओं का स्वागत करते हुए नर्सिंग पाठ्यक्रम के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी और उन्हें नर्सिंग पेशे की गरिमा बनाए रखने का संदेश दिया।

वहीं डॉ. मालविका कांडपाल ने विद्यार्थियों को छात्र कल्याण से संबंधित गतिविधियों और विश्वविद्यालय की सुविधाओं से परिचित कराया।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समा

कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने रंगारंग नृत्य, गीत और ज्ञानवर्धक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। पूरा समारोह उत्साह, आशा और ऊर्जा से सराबोर रहा।

इस अवसर पर डॉ. के. पन्मारी, रीना मईबम, अनुग्रह रोबर्ट, गरिमा क्षेत्री, कंचन नेगी और प्रगति रावत सहित कई संकाय सदस्य उपस्थित रहे।

नए विद्यार्थियों ने इस इंडक्शन कार्यक्रम को नर्सिंग के उज्ज्वल भविष्य की ओर अपना पहला प्रेरक कदम बताया।