बड़ी खबर: सहारनपुर चौक स्थित IDBI ATM के अंदर मिली लाश, इलाके में सनसनी

सहारनपुर चौक स्थित IDBI ATM के अंदर मिली लाश, इलाके में सनसनी

देहरादून के सहारनपुर चौक स्थित आईडीबीआई बैंक के एटीएम के अंदर एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि एटीएम कई दिनों से खराब स्थिति में था और अक्सर वहां नशेड़ी लोगों का आना-जाना रहता था।

आशंका जताई जा रही है कि मृतक कोई नशे में धुत व्यक्ति हो सकता है, जो रात में एटीएम के अंदर सो गया और वहीं उसकी मौत हो गई।

शुक्रवार सुबह आसपास के लोगों को एटीएम से तेज बदबू आने पर शक हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान की जा रही है।