चमोली के बिरही-निजमुला मार्ग पर बोल्डर की चपेट में आया वाहन, चालक घायल
चमोली। जिले के बिरही-निजमुला मोटर मार्ग पर सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। पहाड़ी से गिरे बोल्डर की चपेट में आने से एक टाटा सुमो वाहन (रजिस्ट्रेशन नंबर UK 07 TA 5265) दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि वाहन में केवल चालक ही सवार था, जिससे किसी बड़ी जनहानि से बचाव हो गया।
जानकारी के अनुसार, वाहन सुबह शिक्षकों को विद्यालय छोड़ने गया था। शिक्षकों को छोड़कर जब चालक वापस चमोली लौट रहा था, तभी काली चट्टान के पास पहाड़ी से अचानक भारी बोल्डर गिर गया, जिससे वाहन सड़क पर ही पलट गया और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में चालक को हल्की चोटें आईं, जिसे राहगीरों ने तत्काल रेस्क्यू कर निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल चालक का इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, बिरही-निजमुला मोटर मार्ग कुछ दिनों पहले भूस्खलन के कारण बंद था। लोक निर्माण विभाग ने करीब एक सप्ताह की मशक्कत के बाद मार्ग को सुचारू कराया था। लेकिन अब भी इस मार्ग पर भूस्खलन और बोल्डर गिरने का खतरा लगातार बना हुआ है।
पहाड़ी इलाकों में अक्सर बारिश और भूस्खलन के कारण सड़कें असुरक्षित हो जाती हैं। बरसात बंद होने के बाद भी खड़ी चट्टानों से पत्थरों के गिरने का सिलसिला जारी रहता है, जिससे राहगीरों को हर वक्त खतरे के बीच यात्रा करनी पड़ती है।