श्री महंत इन्द्रेश अस्पताल के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 3002 मरीजों ने उठाया लाभ
- कैंसर जागरूकता एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में गैरसैंणवासियों की उत्साही भागीदारी
गैरसैंण/देहरादून। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, देहरादून के सौजन्य से शनिवार, 11 अक्टूबर 2025 को श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, गैरसैंण में विशाल कैंसर जागरूकता एवं निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया।
शिविर में 3002 से अधिक मरीजों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराकर लाभ उठाया। इस अवसर पर अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों को निःशुल्क परामर्श और दवाइयाँ प्रदान कीं।
मुख्य अतिथियों ने की पहल की सराहना
कार्यक्रम का शुभारंभ उप जिलाधिकारी चमोली सोहन सिंह रांगण, सांसद प्रतिनिधि पृथ्वी सिंह बिष्ट, पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष पान सिंह नेगी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दान सिंह नेगी, ब्लॉक प्रमुख दुर्गा रावत, नगर पंचायत अध्यक्ष मोहन भण्डारी, राज्यमंत्री रामचन्द्र गौड़, भारतीय युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष महावीर रावत, व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, पंकज गेडी, त्रिलोक सिंह नेगी एवं हिमांशु शाह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
अपने प्रेरक उद्बोधन में मुख्य अतिथि सोहन सिंह रांगण ने कहा कि “श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल न केवल शहरों तक सीमित है, बल्कि सुदूरवर्ती पर्वतीय क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य सेवा की अलख जगा रहा है। यह पहल ग्रामीण जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं से जोड़ने का सशक्त माध्यम है।”
उन्होंने आग्रह किया कि भविष्य में भी चमोली जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में ऐसे शिविर नियमित रूप से आयोजित किए जाएँ।
कैंसर पर जागरूकता व्याख्यान
शिविर में अस्पताल के वरिष्ठ कैंसर सर्जन डॉ. अजीत तिवारी ने कैंसर के लक्षण, रोकथाम और समय पर उपचार के महत्व पर व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि “कैंसर का समय रहते पता चलना ही सबसे बड़ा इलाज है। नियमित जांच और जागरूकता से इसे प्रारंभिक अवस्था में ही रोका जा सकता है।”
स्थानीय लोगों ने शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिससे यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश बन गई।
SGRR एजुकेशन मिशन को सराहना
मुख्य अतिथि ने SGRR एजुकेशन मिशन की भी सराहना करते हुए कहा कि यह मिशन बच्चों को न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे रहा है, बल्कि उनमें संस्कार और नैतिक मूल्यों का भी विकास कर रहा है। उन्होंने इस उत्कृष्ट कार्य के लिए श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज को बधाई दी।
विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम
शिविर में निम्न चिकित्सकों ने निःशुल्क परामर्श दिया-
- कैंसर विशेषज्ञ: डॉ. अजीत तिवारी
- न्यूरोलॉजिस्ट: डॉ. यशपाल सिंह
- हृदय रोग विशेषज्ञ: डॉ. वासु एवं डॉ. माणिक
- स्त्री एवं प्रसूति रोग: डॉ. अनामिका
- फिजीशियन: डॉ. योगेश कुमार, डॉ. शिवम गर्ग
- शिशु रोग: डॉ. शिप्रा
- नाक-कान-गला रोग: डॉ. अरुण
- नेत्र रोग: डॉ. कनिष्क जोशी
- मनोरोग: डॉ. तानिया गर्ग
- हड्डी रोग: डॉ. यशमोहन लाल
- सर्जरी: डॉ. प्रतीक पुनैरा
- दंत रोग: डॉ. सरिता अनेजा
- फिजियोथेरेपी: डॉ. अभिषेक सोनी
- त्वचा एवं यौन रोग: डॉ. रवि शुभंग
अस्पताल की ओर से मरीजों की ईसीजी, ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर जांचें निःशुल्क की गईं, साथ ही मुफ़्त दवाइयाँ भी वितरित की गईं।
शिक्षकों का सहयोग सराहनीय
कार्यक्रम को सफल बनाने में लक्ष्मी प्रसाद चमोला (प्रधानाचार्य, एस.जी.आर.आर. पब्लिक स्कूल गैरसैंण), बुद्धिबल्लभ डोभाल (प्रधानाचार्य, कर्णप्रयाग), मुकेश कुंवर (प्रधानाचार्य, आदिबद्री) सहित राकेश रावत, कृष्णानंद, योगेश वशिष्ठ, भारत भूषण, प्रवीण कुमार, अरुणी भट्ट, प्रकाश सिंह, विनीता शाह एवं अन्य शिक्षकों व स्टाफ का विशेष योगदान रहा।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति
इस अवसर पर पान सिंह नेगी, दान सिंह नेगी, पृथ्वी सिंह बिष्ट, मनीष गौड़, महावीर कंडारी, माहन पंत, संदीप सिंह, सतेन्द्र रावत (शंख नाद Let’s), नगर पंचायत गैरसैंण के सभासदगण तथा पूर्व अध्यक्ष गंगा सिंह पंवार सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।