UKPSC PCS Prelims 2025 Result घोषित। एक क्लिक में देखें….
देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने बहुप्रतीक्षित उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य सिविल / प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2025 (UKPCS Prelims 2025) का परिणाम बुधवार देर शाम घोषित कर दिया है। आयोग ने इसके साथ ही पदवार, श्रेणीवार और उपश्रेणीवार कटऑफ मार्क्स भी जारी किए हैं।
इस परीक्षा के अंतर्गत कुल आठ प्रमुख पद शामिल थे —
- डिप्टी कलेक्टर (कार्मिक एवं सतर्कता विभाग)
- पुलिस उपाधीक्षक (DSP) (गृह विभाग)
- वित्त अधिकारी / कोषाधिकारी (वित्त विभाग)
- सहायक आयुक्त, राज्यकर (वित्त विभाग)
- राज्य कर अधिकारी (वित्त विभाग)
- सहायक नगर आयुक्त / अधिशासी अधिकारी (श्रेणी-1) (शहरी विकास विभाग)
- कार्य अधिकारी, जिला पंचायत (पंचायती राज विभाग)
- जिला समाज कल्याण अधिकारी (समाज कल्याण विभाग)
आयोग द्वारा जारी सूचना के अनुसार, चयन प्रक्रिया के अगले चरण यानी मुख्य परीक्षा (Mains) में वही अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकेंगे जिन्होंने प्रारंभिक परीक्षा में संबंधित श्रेणी के अनुसार न्यूनतम कटऑफ अंक प्राप्त किए हैं।
अभ्यर्थियों की भारी संख्या, प्रतियोगिता रही कड़ी
आयोग के अनुसार इस वर्ष प्रारंभिक परीक्षा में अभ्यर्थियों की संख्या रिकॉर्ड स्तर पर रही, जिससे कटऑफ अंक अपेक्षाकृत अधिक गए हैं। सामान्य वर्ग के कुछ पदों पर कटऑफ 95 अंकों के आसपास रही, जबकि अन्य पदों पर यह 80 से 90 के बीच दर्ज की गई है।
मुख्य परीक्षा की तैयारी शुरू
अब चयनित अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा की तैयारी शुरू करनी होगी। आयोग शीघ्र ही मुख्य परीक्षा की तिथि और कार्यक्रम जारी करेगा।
आयोग की अपील
लोक सेवा आयोग ने उम्मीदवारों से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह या अनधिकृत जानकारी पर ध्यान न दें और केवल आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in से ही सूचना प्राप्त करें।
देखें सूची:-