उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में आज बारिश का अलर्ट, बर्फबारी से बढ़ी ठंड
देहरादून। उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में मौसम ने फिर करवट ले ली है। मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में आज हल्की बारिश और गर्जन के साथ बौछारों का अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
विभाग के अनुसार, 10 अक्टूबर को भी कुछ ऊंचे इलाकों में बारिश जारी रह सकती है, जिसके बाद मौसम के सामान्य होने का अनुमान है।
इस बीच, बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब में सीजन की पहली बर्फबारी से पहाड़ सफेद चादर में लिपट गए हैं। ऊंचे इलाकों में बर्फ गिरने से निचले क्षेत्रों में ठंड बढ़ गई है।
पिथौरागढ़ जिले में उच्च हिमालयी क्षेत्रों- जोहार, दारमा और व्यास घाटियों में भारी बर्फबारी हुई है। पंचाचूली, छिपलाकेदार, ओम पर्वत और नाभीढांग जैसी चोटियां बर्फ से चमक रही हैं। तापमान में दो से चार डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है।
पर्यटकों और व्यापारियों के चेहरों पर बर्फबारी से रौनक लौट आई है, हालांकि मौसम विभाग ने फिलहाल कुछ जिलों में बारिश का अलर्ट जारी रखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
बताते चलें कि इस वर्ष भारी बारिश से उत्तराखंड को काफी नुकसान झेलना पड़ा है, जिसमें कई लोगों की जान भी गई है।

