बड़ी खबर: ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ और ‘ऑपरेशन खल्लास’ से यूपी में खौफ, 48 घंटे में 20 एनकाउंटर

‘ऑपरेशन लंगड़ा’ और ‘ऑपरेशन खल्लास’ से यूपी में खौफ, 48 घंटे में 20 एनकाउंटर

  • मेरठ से लखनऊ तक पुलिस का कहर, अपराधियों के टूटे पैर। जनता में भरोसा, बदमाशों में डर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अपराधियों पर सीएम योगी आदित्यनाथ की ‘ज़ीरो टॉलरेंस’ नीति अब पूरी ताक़त से लागू होती दिख रही है। पिछले 48 घंटों में पूरे राज्य में पुलिस ने ताबड़तोड़ 20 एनकाउंटर किए, जिनमें कई कुख्यात अपराधी ढेर हो गए, जबकि कई को पैर में गोली लगी।

यह अभियान ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ और ‘ऑपरेशन खल्लास’ के तहत चलाया गया, जिसका मकसद है “अपराध की सज़ा अब सिर्फ एनकाउंटर।

ऑपरेशन खल्लास’ — बड़े अपराधियों का सफाया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 26 सितंबर को अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। उसी के बाद से ‘ऑपरेशन खल्लास’ के तहत एनकाउंटर की झड़ी लग गई है। पिछले दो दिनों में हुए 20 एनकाउंटर में चार कुख्यात अपराधी मारे गए हैं। ‘ऑपरेशन खल्लास’ का सीधा मतलब है, “बड़े अपराधी को यमराज के हवाले करना।

फिरोजाबाद: 2 करोड़ की लूट का हिसाब, एनकाउंटर में नरेश ढेर

फिरोजाबाद के मक्खनपुर इलाके में 50 हज़ार के इनामी बदमाश नरेश को पकड़ने गई पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे गोली मारी, जिससे उसकी मौत हो गई। मुठभेड़ में एडीशनल एसपी अनुज चौधरी और एसओ संजीव दुबे को भी गोली लगी, लेकिन बुलेटप्रूफ जैकेट ने उनकी जान बचाई।

सहारनपुर: 1 लाख के इनामी इमरान का अंत

5 अक्टूबर की रात सहारनपुर में पुलिस ने 1 लाख रुपये के इनामी इमरान को एनकाउंटर में मार गिराया। वह लूट और डकैती के 13 मामलों में वांछित था। थाना प्रभारी को भी गोली लगी, लेकिन पुलिस की जवाबी फायरिंग में इमरान मारा गया।

मुजफ्फरनगर: मेहताब और नईम कुरैशी ढेर

मुजफ्फरनगर में 24 घंटे के भीतर दो एनकाउंटर हुए।
पहले, 1 लाख के इनामी मेहताब को मार गिराया गया जो 18 लूट और डकैती के मामलों में वांछित था।

दूसरे, 6 हत्या और 20 लूट मामलों के आरोपी नईम कुरैशी को करीब 30 मिनट की मुठभेड़ के बाद ढेर कर दिया गया।
सरकार का स्पष्ट संदेश, “बदमाश नईम हो या नरेश, अपराध का अंत अब गोली से होगा।

‘ऑपरेशन लंगड़ा’: रेप, हत्या और गौ-तस्करी के आरोपियों पर फायरिंग

‘ऑपरेशन लंगड़ा’ के तहत पुलिस ने कई जिलों में अपराधियों के पैरों में गोली मारी और गिरफ्तार किया।
लखनऊ में रेप आरोपी, गाजियाबाद में हत्या का आरोपी, शामली में गौ तस्कर और झांसी में इनामी अपराधी घायल हुए। मेरठ में व्यापारी आदिल की हत्या के आरोपी जुलकमर को भी एनकाउंटर में पैर में गोली लगी।

8 साल का रिकॉर्ड: 14,973 एनकाउंटर, 239 अपराधी ढेर

योगी सरकार के कार्यकाल में 2017 से अब तक 14,973 एनकाउंटर हुए हैं, जिनमें 239 अपराधी मारे गए और 9,467 घायल हुए। सबसे ज़्यादा मुठभेड़ मेरठ ज़ोन में दर्ज की गई हैं।

ज़ीरो टॉलरेंस की नीति पर सीएम योगी का संदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बार-बार दोहरा चुके हैं कि अपराधियों के लिए यूपी में कोई जगह नहीं है।
उनका संदेश स्पष्ट है, “कानून तोड़ने वालों के साथ सख़्ती से पेश आना ही न्याय है। यूपी में अपराध की सज़ा अब एनकाउंटर है।”