शिक्षा: शिवालिक कॉलेज देहरादून में “शिवाटेक 2025” का भव्य शुभारंभ

शिवालिक कॉलेज देहरादून में “शिवाटेक 2025” का भव्य शुभारंभ

  • देशभर के 12 राज्यों की 105 टीमों के 612 प्रतिभागियों की भागीदारी, 30 घंटे का हैकाथॉन शुरू

देहरादून। शिवालिक कॉलेज देहरादून में आज “शिवाटेक 2025” का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया। यह आयोजन तकनीकी नवाचार, सृजनशीलता और उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।

कार्यक्रम का उद्घाटन अजय कुमार (उपाध्यक्ष, शिवालिक ग्रुप), डॉ. सायंतन मुखोपाध्याय (प्राचार्य, कॉलेज ऑफ फार्मेसी), डॉ. सुरमधुर पंत (निदेशक, IQAC) और अजय वर्मा (डीन, CBII) ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर संस्थान के वरिष्ठ अधिकारी, संकाय सदस्य और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि अजय कुमार ने कहा, “शिवाटेक जैसे मंच छात्रों में नवाचार और तकनीकी उत्कृष्टता की भावना को विकसित करते हैं तथा उन्हें वास्तविक जीवन की समस्याओं के समाधान खोजने की दिशा में प्रेरित करते हैं।”

डॉ. सायंतन मुखोपाध्याय ने बताया कि इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों की टीम भावना और रचनात्मक सोच को सशक्त बनाते हैं।

डॉ. सुरमधुर पंत ने जानकारी दी कि “शिवाटेक 2025” में देशभर के 12 राज्यों की 105 टीमों के 612 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। इस वर्ष का मुख्य आकर्षण 30 घंटे का सतत हैकाथॉन है, जिसमें प्रतिभागी तकनीकी, सामाजिक और औद्योगिक चुनौतियों के अभिनव समाधान प्रस्तुत करेंगे।

विजेता टीमों को ₹1.5 लाख की पुरस्कार राशि दी जाएगी। प्रतियोगिता का मूल्यांकन देशभर के प्रतिष्ठित संस्थानों के विशेषज्ञों के पैनल द्वारा किया जा रहा है, जिनमें शामिल हैं–

  • डॉ. अशोक कुमार, मुख्य वैज्ञानिक, सीएसआईआर-सीबीआरआई, रुड़की
  • डॉ. अखिलेश त्रिपाठी, सहयोगी प्रोफेसर, पीआईईटी, हरियाणा
  • डॉ. अनु बजाज, थापर विश्वविद्यालय, पटियाला
  • नितिन कुमार, निदेशक, बाइट कोड टेक, मोहाली

कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।