अपराध: मसूरी में दशहरा मेले के बाद दो गुटों में झगड़ा, तीन घायल

मसूरी में दशहरा मेले के बाद दो गुटों में झगड़ा, तीन घायल

मसूरी। गुरुवार देर शाम पिक्चर पैलेस चौक पर दो युवकों के गुटों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई। मेले के समापन के बाद लौट रही भारी भीड़ के बीच यह बवाल माहौल तनावपूर्ण बना दिया। इस झगड़े में तीन युवक घायल हुए।

घटना का विवरण

दशहरा मेले के समापन के बाद लोग पिक्चर पैलेस चौक की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान दो अलग-अलग गुटों के बीच मामूली झगड़ा शुरू हुआ, जो थोड़ी ही देर में हिंसक रूप ले लिया। मारपीट में घायल तीन युवकों को वहां मौजूद लोगों और पुलिस की मदद से संभाला गया। कई लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए।

पुलिस की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को कड़ी मशक्कत के बाद शांत करवाया। कुछ युवकों को हिरासत में लेकर कुलड़ी चौकी ले जाया गया।

पुलिस ने बताया कि किसी पक्ष की ओर से अभी तक कोई लिखित शिकायत (तहरीर) नहीं दी गई है। यदि तहरीर प्राप्त होती है, तो नियम अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीयों की प्रतिक्रिया

घटना के बाद स्थानीय लोगों में डर और दहशत का माहौल है। उनका कहना है कि मेले जैसे आयोजनों के दौरान सुरक्षा और पुलिस गश्त को और मजबूत करने की जरूरत है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।