दर्दनाक हादसा: शादी समारोह से लौट रही कार गहरी खाई में गिरी, 5 घायल

शादी समारोह से लौट रही कार गहरी खाई में गिरी, 5 घायल

मसूरी। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला मसूरी का है, जहां देर रात देहरादून की ओर जा रही एक कार पानी वाले बैंड के पास अनियंत्रित होकर लगभग 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस भीषण हादसे में कार सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस और 108 एंबुलेंस सेवा मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को खाई से बाहर निकालकर तत्काल दून अस्पताल, देहरादून भेजा गया। पुलिस के अनुसार सभी यात्री मसूरी से शादी समारोह में शामिल होने दिल्ली जा रहे थे।

घायलों की पहचान

  • फरीद अकरम, पुत्र रईस अहमद (42), निवासी तुगलकाबाद, दिल्ली
  • रतन गौड़, पुत्र जनार्दन प्रसाद गौड़ (48), निवासी टिहरी गढ़वाल
  • ओमप्रकाश जनार्दन (42), निवासी टिहरी गढ़वाल
  • मुकेश गौड़, पुत्र जनार्दन प्रसाद गौड़ (31), निवासी टिहरी गढ़वाल
  • देशराज, पुत्र रामचंद्र (29), निवासी तुगलकाबाद, दिल्ली

मौके पर मौजूद राहत दल ने बताया कि कार अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिरी। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

घातक होते हैं सड़क हादसे

  • सड़क दुर्घटनाओं में सबसे अधिक शिकार 15–29 वर्ष के युवा होते हैं।
  • WHO की रिपोर्ट के मुताबिक सड़क हादसों पर नियंत्रण के लिए मजबूत कानून, स्पीड मैनेजमेंट और सुरक्षित सड़क निर्माण पर जोर दिया गया है।
  • भारत में प्रतिदिन 16 बच्चों की जान सड़क हादसों में चली जाती है।
  • लगभग 25% लोग सड़क दुर्घटनाओं में मौत के शिकार हो जाते हैं।
  • भारत में ट्रांसपोर्ट प्लानिंग और रोड डिज़ाइनिंग को अक्सर नजरअंदाज किया जाता है।

सड़क हादसों से बचाव के लिए जरूरी टिप्स

  • वाहन की गति हमेशा नियंत्रित रखें।
  • रात में सफर करते समय नींद से बचने के लिए ड्राइवर से बातचीत करते रहें।
  • वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें।
  • शराब या नशे की हालत में ड्राइविंग बिल्कुल न करें।
  • यू-टर्न और मोड़ों पर सावधानी बरतें।
  • रात के समय डिपर का प्रयोग करें।
  • ओवरटेक केवल दाईं ओर से ही करें।
  • ट्रक और भारी वाहनों के पास से गुजरते समय सावधानी रखें।
  • भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में धीमी गति से चलें।
  • ट्रैफिक नियमों का पालन अवश्य करें।

यह रिपोर्ट आप चाहें तो सीधे न्यूज आर्टिकल के रूप में रख सकते हैं या फिर फीचर स्टोरी बनाकर हादसे से जुड़े “सीखने योग्य सबक” और सुरक्षा सुझावों पर फोकस कर सकते हैं।