राजपुर के थानाध्यक्ष सैंकी कुमार का नशे में वायरल वीडियो। SSP ने किया निलंबित
रिपोर्ट- अमित भट्ट
देहरादून के राजपुर थाना प्रभारी सैंकी कुमार का मंगलवार देर रात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है। वीडियो में कहा जा रहा है कि वे नशे की हालत में वाहन चला रहे थे और उनके वाहन से कई वाहनों को ठोकर लगी। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने हंगामा किया और थानेदार को बचाने पहुंचे कुछ पुलिस कर्मियों पर भी लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी।
देखें वीडियो:-
वायरल वीडियो का तत्काल संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने सैंकी कुमार को निलंबित कर दिया। एसएसपी ने कहा है कि प्रकरण में प्राप्त प्रार्थना-पत्र के आधार पर संबंधित के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करने के आदेश दिए गए हैं।
एसपी सिटी देहरादून को निर्देशित किया गया है कि मामले से जुड़े SO तथा अन्य संलिप्त व्यक्तियों का मेडिकल कराया जाए और नियम अनुसार आवश्यक कार्यवाही की जाए। साथ ही समस्त प्रकरण की सीसीटीवी फुटेज, फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी लेकर गहनता से जांच करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।
अंतरिम रूप से उपनिरीक्षक दीपक धारीवाल (थाना — कालसी) को राजपुर थाने का प्रभारी नियुक्त किया गया है। मामले की आगे की जांच जारी है; जैसे ही और विवरण मिलेंगे अपडेट दिया जाएगा।