श्री महंत इन्द्रेश अस्पताल में साइक्लोथॉन और वॉकथॉन, विश्व हृदय दिवस पर स्वस्थ दिल का संदेश

श्री महंत इन्द्रेश अस्पताल में साइक्लोथॉन और वॉकथॉन, विश्व हृदय दिवस पर स्वस्थ दिल का संदेश

देहरादून। विश्व हृदय दिवस के अवसर पर श्री महंत इन्द्रेश अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग ने रविवार सुबह भव्य साइक्लोथॉन और वॉकथॉन का आयोजन किया। कार्यक्रम की थीम रही “डोन्ट मिस ए बीट“, जिसके जरिए सैकड़ों डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों ने आमजन को दिल को स्वस्थ रखने और हृदय रोगों से बचाव का संदेश दिया।

रैली का शुभारंभ सुबह 6 बजे सूरी चैक, रेसकोर्स से हुआ। मुख्य अतिथि डाॅ. अजय कुमार आर्य (निदेशक, चिकित्सा शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग, उत्तराखंड), डाॅ. अशोक नायक (प्राचार्य, एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज), डाॅ. आर.पी. सिंह (को-ऑर्डिनेटर, एसजीआरआर विश्वविद्यालय), डाॅ. अनिल मलिक (मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल) और प्रो. (डाॅ.) तनुज भाटिया (विभागाध्यक्ष, कार्डियोलॉजी) ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली पुलिस लाइन, सिद्धार्थ रेसकोर्स और पंजाब नेशनल बैंक चैक से होकर वापस सूरी चैक पहुंची।

अस्पताल के चेयरमैन श्री महंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने आयोजन की सराहना करते हुए पूरी टीम को शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम में डाॅ. अजय कुमार आर्य ने कहा कि “स्वस्थ दिल, खुशहाल जीवन” का मंत्र अपनाकर लंबा और बेहतर जीवन जिया जा सकता है। डाॅ. तनुज भाटिया ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा, “पानी ज्यादा, तनाव कम, दिल रहेगा हरदम नरम” और “तनाव भगाएँ, दिल को मुस्काएँ”।

साइक्लोथॉन और वॉकथॉन के विजेताओं को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डाॅ. रिचा शर्मा, डाॅ. भावना प्रभाकर, डाॅ. अनामिका गुप्ता, डाॅ. मयंक अग्रवाल और फैकल्टी सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

वरिष्ठ सर्जन डाॅ. आर.के. वर्मा और डाॅ. संजय साधू ने कहा कि यदि लोग समय रहते सावधानी बरतें तो हृदय रोग जैसी गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है। संचालन सिमरन अग्रवाल ने किया।