बड़ा हादसा: खाई में गिरा यात्री वाहन, 11 घायल। तीन हायर सेंटर रेफर

खाई में गिरा यात्री वाहन, 11 घायल। तीन हायर सेंटर रेफर

चंपावत। जिले के सिप्टी छतकोट मोटर मार्ग पर शुक्रवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। टनकपुर से पिथौरागढ़ जा रहा एक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया, जिसमें सवार 11 लोग घायल हो गए।

स्थानीय लोगों, पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर सभी घायलों को खाई से निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया। इनमें से तीन गंभीर घायलों – ममता पुत्री राम सिंह, जानकी देवी (65) पत्नी हीरा सिंह और कुशमा देवी (65) पत्नी उदय सिंह – को मुख्यमंत्री के निर्देश पर हेली के माध्यम से हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर किया गया।

एसडीएम सदर अनुराग आर्या ने बताया कि वाहन (संख्या: UK05 TA 2850) टनकपुर–चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग स्वाला में बंद होने के कारण वैकल्पिक सिप्टी–छतकोट मार्ग से जा रहा था। अचानक लफड़ा के समीप वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। सौभाग्य से वाहन एक पेड़ में अटक गया, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई।

ग्रामीणों का कहना है कि यदि वाहन पेड़ में न अटकता तो हादसा और भी भयावह हो सकता था। प्रशासन ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

गौरतलब है कि मानसून के दौरान टनकपुर–चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग अक्सर भूस्खलन से बंद रहता है। स्वाला क्षेत्र में लंबे समय से मार्ग बाधित होने के कारण वाहनों को मजबूरन वैकल्पिक रास्तों से गुजरना पड़ता है, जो खुद यात्रियों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं।