डोईवाला PIC में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन, साइबर सुरक्षा पर विशेष चर्चा

डोईवाला PIC में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन, साइबर सुरक्षा पर विशेष चर्चा

डोईवाला। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून के निर्देशन में शुक्रवार को पब्लिक इंटर कॉलेज (PIC), डोईवाला में एक विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय सिविल जज/सचिव, तहसील विधिक सेवा समिति, डोईवाला ने की।

शिविर का सफल संचालन स्थानीय प्राविधिक कार्यकर्ता सुभाष तिवाड़ी द्वारा किया गया।

मुख्य विषय: साइबर अपराध एवं साइबर सुरक्षा

शिविर में प्रतिभागियों को साइबर अपराधों और उनसे बचाव के उपायों पर विस्तृत जानकारी दी गई।

विशेष चर्चा के बिंदु:

  • साइबर अपराधों के प्रकार एवं पहचान।
  • ऑनलाइन धोखाधड़ी (फ्रॉड) से बचाव।
  • सोशल मीडिया का सुरक्षित व जिम्मेदाराना उपयोग।
  • विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध निःशुल्क विधिक सेवाएँ।
  • पॉक्सो अधिनियम, यातायात नियम एवं अन्य प्रासंगिक विधिक प्रावधानों की जानकारी।

अतिरिक्त जानकारी प्रदान की गई

  • विधिक अधिकारों एवं कर्तव्यों पर जागरूकता।
  • महिला एवं बाल संरक्षण से जुड़े कानून।
  • निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त करने की प्रक्रिया।
  • विभिन्न सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने की जानकारी।

प्रतिभागियों की संख्या एवं प्रभाव

शिविर में विद्यालय के छात्र-छात्राएँ, शिक्षकगण एवं स्थानीय आमजन बड़ी संख्या में शामिल हुए। प्रतिभागियों ने गहरी रुचि दिखाई और विषयवस्तु से लाभान्वित हुए।

कार्यक्रम का समापन प्रश्नोत्तर सत्र और धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस अवसर पर प्रतिभागियों को आश्वस्त किया गया कि तहसील विधिक सेवा समिति, डोईवाला सदैव समाज के कमजोर वर्गों को निःशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए तत्पर है।