DBUU ने बड़े उत्साह से मनाया NSS स्थापना दिवस

DBUU ने बड़े उत्साह से मनाया NSS स्थापना दिवस

देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई ने मंगलवार को पूरे उत्साह के साथ एनएसएस स्थापना दिवस 2025 मनाया। इस अवसर पर विविध सामाजिक, सांस्कृतिक और खेलकूद कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

स्वच्छता अभियान से हुई शुरुआत

कार्यक्रम का आगाज स्वच्छता अभियान से हुआ। एनएसएस स्वयंसेवकों ने विश्वविद्यालय से नवगांव रोड तक सफाई अभियान चलाया और समाज को स्वच्छता का संदेश दिया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम और नशामुक्ति नाटक

एनएसएस स्वयंसेविका सोनल ने प्रेरक भाषण देते हुए समाज निर्माण में एनएसएस की महत्ता पर प्रकाश डाला। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सुरताल क्लब और स्वयंसेवकों ने गीत और नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।

इसके साथ ही “नशामुक्त देवभूमि अभियान” के तहत नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया, जिसने विद्यार्थियों और उपस्थित जनसमूह को गहराई से प्रभावित किया।

खेल प्रतियोगिता का आकर्षण

उत्सव का एक और बड़ा आकर्षण रोमांचक बास्केटबॉल मैच रहा। इस प्रतियोगिता ने विद्यार्थियों में खेल भावना और ऊर्जा का संचार किया।

कुलपति का प्रेरणादायी संबोधन

कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति डॉ. अजय कुमार के प्रेरक संबोधन से हुआ। इस अवसर पर छात्र कल्याण डीन डॉ. दिग्विजय, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी भूपेन्द्र कुमार, डॉ. मनीषा फौगाट, एसोसिएट डीन अकादमिक सपोर्ट डॉ. कनिष्का झा, डीन CRC इकबाल सिंह और खेल अधिकारी राहुल सहित विश्वविद्यालय के शिक्षकगण, स्टाफ और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

NSS का आदर्श वाक्य चरितार्थ

इस आयोजन ने एनएसएस के आदर्श वाक्य “स्वयं से पहले आप” को सार्थक करते हुए सेवा, अनुशासन और समाज निर्माण के प्रति छात्रों की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया।