बड़ी खबर: ऑपरेशन के बाद युवक की मौत, निजी अस्पताल में परिजनों का हंगामा

ऑपरेशन के बाद युवक की मौत, निजी अस्पताल में परिजनों का हंगामा

हल्द्वानी। शहर के एक निजी अस्पताल में पथरी के इलाज के लिए भर्ती हुए युवक की ऑपरेशन के बाद मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और लापरवाही का आरोप लगाया। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

क्या है मामला?

देवलचौड़ पंचायतघर निवासी ललित मोहन (युवक) को पथरी की समस्या थी। वह 24 सितंबर की सुबह करीब 8 बजे अपने भाई के साथ मुखानी क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती हुए। जांच के बाद दोपहर करीब 1 बजे ऑपरेशन शुरू किया गया।

अचानक बिगड़ी तबीयत

डॉक्टरों ने परिजनों को जानकारी दी थी कि सब कुछ ठीक है, लेकिन शाम करीब 4 बजे अचानक बताया गया कि मरीज को सांस लेने में दिक्कत हो रही है और तुरंत दूसरे अस्पताल ले जाना पड़ेगा।

डॉक्टरों ने घोषित किया मृत

परिजन जब ललित मोहन को दूसरे अस्पताल ले गए तो वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद गुस्साए परिजन शव को वापस उसी निजी अस्पताल लेकर पहुंचे और भारी बवाल खड़ा हो गया।

पुलिस कर रही जांच

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालात को काबू में किया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।

यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। स्थानीय लोग निजी अस्पतालों की कार्यप्रणाली और लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं।