बिग ब्रेकिंग: UKPSC ने वर्ष 2026 का परीक्षा कैलेंडर किया जारी। आप भी देखें….

UKPSC ने वर्ष 2026 का परीक्षा कैलेंडर किया जारी। आप भी देखें….

देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने 2026 की पहली छमाही के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। जनवरी से जुलाई 2026 के बीच कुल 12 बड़ी परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।

इसमें न्यायिक सेवा, शिक्षा विभाग, सचिवालय, कार्मिक विभाग और महाधिवक्ता कार्यालय सहित विभिन्न विभागों की भर्ती परीक्षाएं शामिल हैं।

जनवरी में होगी न्यायिक सेवा व प्रवक्ता परीक्षा

कैलेंडर के मुताबिक, 19 से 22 जनवरी 2026 के बीच न्याय विभाग में उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश परीक्षा 2023 (मुख्य परीक्षा) होगी।

  • 25 जनवरी: माध्यमिक शिक्षा विभाग में प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज परीक्षा 2025 (मुख्य परीक्षा)
  • 31 जनवरी: महाधिवक्ता कार्यालय में समीक्षा/सहायक समीक्षा अधिकारी की मुख्य परीक्षा

फरवरी और मार्च का शेड्यूल

  • 8 फरवरी: प्रधानाचार्य परीक्षा (माध्यमिक शिक्षा विभाग)
  • 14 मार्च: अपर निजी सचिव परीक्षा (सचिवालय व लोक सेवा आयोग)
  • 22 मार्च: अधीक्षक परीक्षा 2025 (महिला कल्याण विभाग)

अप्रैल में तीन परीक्षाएं

  • 5 अप्रैल: प्रवक्ता राज्य इंटर कॉलेज परीक्षा 2025
  • 12 अप्रैल: सहायक निदेशक, डेरी विकास विभाग
  • 26 अप्रैल: प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज परीक्षा 2025

मई, जून और जुलाई में बड़ी परीक्षाएं

  • 17 मई: PCS प्रारंभिक परीक्षा 2025 (कार्मिक विभाग)
  • 14 जून: प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज परीक्षा 2025 (तीसरा चरण विषयवार)
  • 5 जुलाई: PCS (प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2025)

आयोग का संदेश

UKPSC सचिव गिरधारी सिंह रावत ने कहा कि इस कैलेंडर से अभ्यर्थियों को तैयारी करने में आसानी होगी और परीक्षा प्रक्रिया को समयबद्ध तरीके से पूरा करने में मदद मिलेगी।

देखें कैलेंडर:-

UKPSC EXAM CALENDAR