BIS ने पौंटा में मनाया “विश्व मानक दिवस-2025”, उद्योग और छात्रों ने लिया भाग
पौंटा। विश्व मानक दिवस-2025 के अवसर पर मंगलवार को पौंटा में भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) द्वारा भव्य मानक महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उद्योगों के प्रतिनिधि, ज्वैलर्स, स्कूली छात्र, सरकारी विभागों के अधिकारी और आमजन ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
मुख्य अतिथि सुखराम चौधरी का संदेश
पौंटा के एक होटल में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और स्थानीय विधायक सुखराम चौधरी ने कहा कि प्रत्येक उत्पाद मानकों के अनुरूप ही बनना चाहिए।
उन्होंने कहा, “उद्योग जब उपभोक्ताओं का भरोसा जीतेंगे तो वे लंबी पारी खेल सकेंगे। सतत विकास के लिए उद्योग, सरकारी विभाग और उपभोक्ता सभी को मिलकर काम करना होगा। तभी हम इस ग्रह को आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित रख पाएंगे।”
BIS की पहल और सतत विकास लक्ष्य
BIS देहरादून शाखा के निदेशक और प्रमुख सौरभ तिवारी ने इस वर्ष की थीम “लक्ष्य प्राप्ति में सामूहिक साझेदारी (SDG-17)” पर प्रकाश डाला।
उन्होंने बताया कि BIS अपने हितधारकों से सुझाव ले रहा है और विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उनके अनुभव साझा कर रहा है। सौरभ तिवारी ने कहा, “बिना मानकों के हमारा जीवन सार्थक नहीं है।”
नगर परिषद अध्यक्ष की अपील
नगर परिषद अध्यक्ष निर्मल कौर ने BIS की सराहना करते हुए कहा, “मानक जीवन का मूल हैं। यदि हमारे मानक उच्च स्तर के रहेंगे तो हम बेहतर जीवन व्यतीत कर पाएंगे। किसी भी वस्तु को खरीदने से पहले BIS का मानक चिह्न अवश्य देखें।”
उद्योगों का समर्थन
हिमालय चैंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष अरुण गोयल ने कहा, “आईएसआई का लोगो किसी भी उत्पाद पर होने से उपभोक्ताओं का भरोसा बढ़ता है। जो उद्योग अनिवार्य श्रेणी में नहीं आते, वे भी BIS से जुड़ें ताकि उनके उत्पाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर सकें।”
सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान
कार्यक्रम में सिरमौर जिले के विभिन्न स्कूलों के स्टैंडर्ड क्लब के बच्चों ने सामूहिक मानक गीत प्रस्तुत किया। इसके अलावा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बर्मापापड़ी, बॉयज़ स्कूल पौंटा साहिब और मानपुर देवड़ा के छात्रों ने स्किट और सिरमौरी नृत्य ‘नाटी’ प्रस्तुत किए।
मानक संवर्द्धन में उत्कृष्ट योगदान देने वाले मेंटर, उद्योग, ज्वैलर्स और रिसोर्स पर्सन को भी सम्मानित किया गया।
तकनीकी सत्र: उद्योगों ने साझा किया अनुभव
तकनीकी सत्र में ब्लू स्टार लिमिटेड से प्लांट हेड गिरीश जी, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स से अमित शुक्ला और गोल्ड प्लस ग्लास इंडस्ट्री से श्रीमती शीतल कंचन ने उद्योगों में सतत विकास लक्ष्यों (SDG) को लागू करने के अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को प्रेरित किया कि वे अपनी इकाइयों में इन पहलों को अपनाएं।
विश्व मानक दिवस-2025 का यह महोत्सव न केवल BIS के प्रयासों को उजागर करता है, बल्कि उद्योग, शिक्षा और सरकारी विभागों को सतत विकास लक्ष्यों की दिशा में एकजुट होने का संदेश भी देता है। सुखराम चौधरी, BIS और स्थानीय उद्योगों की सक्रिय भागीदारी ने इस आयोजन को सफल बनाया।