MLA चमोली का SIR लागू करने का आग्रह। पूर्व CM हरदा बोले, भाजपा शासन में हुआ डेमोग्राफी बदलाव
देहरादून। बीजेपी विधायक विनोद चमोली ने उत्तराखंड में SIR (Special Immigration Registration) लागू करने की जोरदार मांग की है। उन्होंने कहा कि राज्य की डेमोग्राफी को देखते हुए यह कदम बहुत जरूरी है।
चमोली ने बताया कि 14 विधानसभा क्षेत्र इससे सीधे प्रभावित हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर तुरंत SIR लागू करने की मांग की।
इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि चमोली जी को पहले बद्री केदार की कसम खाकर बताना चाहिए कि उत्तराखंड में डेमोग्राफी बदलाव किसके शासनकाल में ज्यादा हुआ। रावत ने कहा कि 90 प्रतिशत डेमोग्राफी बदलाव बीजेपी शासन काल में हुआ।
हरीश रावत ने आगे कहा कि यह भाजपानीत घुसपैठ है और डेमोग्राफी बदलाव का अपराध बीजेपी का है। उनका कहना था कि उत्तराखंड में पहले से ही SIR लागू है, और चुनावों के दौरान बड़ी संख्या में नाम काटने-जोड़ने की घटनाएं होती रहती हैं।
उन्होंने सवाल उठाया कि यदि SIR लागू करना है तो इसे पूरे देश में क्यों नहीं लागू किया जाता, इसे टुकड़ों में क्यों लागू किया जा रहा है।