बड़ी खबर: IPS अफसर अंजना कृष्णा ने डिप्टी CM अजित पवार को दिया बेखौफ जवाब, वीडियो वायरल

IPS अफसर अंजना कृष्णा ने डिप्टी CM अजित पवार को दिया बेखौफ जवाब, वीडियो वायरल

देहरादून। सोशल मीडिया का दौर है, खबरें आग की तरह फैलती हैं। हाल ही में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और महिला IPS अफसर अंजना कृष्णा का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसने जनता और मीडिया दोनों में तहलका मचा दिया है।

घटना का पूरा दृश्य

सोलापुर के करमाला में मुरम खदान की जांच के दौरान, वीडियो में दिख रहा है कि अजित पवार पुलिस कार्रवाई रोकने के लिए अंजना कृष्णा से बात कर रहे हैं। इसके जवाब में अंजना ने कहा, “आप मेरे फोन पर डायरेक्ट कॉल करें।” वीडियो में वह पवार को अपना नंबर नोट कराते भी दिखाई देती हैं।

IPS अंजना कृष्णा: जनता की नई हीरोइन

  • अंजना कृष्णा केरल की रहने वाली हैं। तिरुवनंतपुरम के पूजप्पुरा सेंट मैरीज सेंट्रल स्कूल और HHMSPB NSS कॉलेज फॉर वुमन नीरामंकरा से उन्होंने ग्रेजुएशन किया।
  • यूपीएससी 2022 में 355वीं रैंक हासिल की।
  • सिविल सेवा में चयनित होकर IPS बनीं।
  • फिलहाल महाराष्ट्र के सोलापुर में करमाला की डीएसपी के रूप में तैनात हैं।
  • उनकी बेखौफ शैली और जनता के लिए प्रतिबद्धता सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है।

राजनीतिक हलचल

  • अजित पवार ने X पर बयान जारी कर कहा कि उनका उद्देश्य पुलिस कार्रवाई में दखल देना नहीं बल्कि जमीनी स्तर पर स्थिति को शांत करना था।
  • संजय राउत ने पवार पर तंज कसा और आरोप लगाया कि वह अवैध खनन के मामलों में संरक्षण दे रहे हैं।
  • एनसीपी ने पवार का बचाव किया और कहा कि वीडियो चुनिंदा रूप से लीक किया गया।

सोशल मीडिया पर हल्ला

वीडियो के वायरल होने के बाद जनता अंजना कृष्णा की बहादुरी की सराहना कर रही है। Google पर उनकी पहचान खोजी जा रही है और हर तरफ उनके हिम्मती जवाब की चर्चा है।