बड़ी खबर: दो नवजात बच्चों को चूहे ने कुतरा। एक की मौत, सवालों के घेरे में प्रशासन

दो नवजात बच्चों को चूहे ने कुतरा। एक की मौत, सवालों के घेरे में प्रशासन

  • इंदौर के एमवायएच अस्पताल में बड़ा लापरवाही कांड
  • 48 घंटे में दो नवजातों को चूहों ने कुतरा, एक बच्ची की मौत। प्रशासन सवालों के घेरे में

इंदौर। मध्यप्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल महाराजा यशवंतराव होलकर (एमवायएच) में बेहद दर्दनाक मामला सामने आया है।

अस्पताल के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में पिछले 48 घंटों के दौरान दो नवजात शिशुओं को चूहों ने कुतर डाला। इनमें से एक नवजात बच्ची की मंगलवार को मौत हो गई, जबकि दूसरे बच्चे की हालत स्थिर बताई जा रही है।

इस घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन कठघरे में खड़ा हो गया है। हालांकि प्रशासन का कहना है कि मृत बच्ची पहले से ही जन्मजात विकृतियों से जूझ रही थी और उसकी मौत निमोनिया संक्रमण के कारण हुई है।

वार्ड में चूहों का वीडियो वायरल

सूत्रों के मुताबिक, रविवार देर रात चूहों ने वार्ड में भर्ती दो नवजातों को निशाना बनाया। एक बच्चे की उंगली को चूहों ने कुतरा, जबकि दूसरी नवजात बच्ची के सिर और कंधे पर गंभीर घाव पाए गए। बच्ची की हालत बिगड़ने पर उसे बचाया नहीं जा सका।

घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वार्ड के अंदर चूहे घूमते दिखाई दे रहे हैं। इससे अस्पताल की सुरक्षा और स्वच्छता व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

बच्ची लावारिस हालत में मिली थी

एमजीएम मेडिकल कॉलेज से संबद्ध एमवायएच के डीन डॉ. अरविंद घनघोरिया ने बताया कि मृत नवजात बच्ची खरगोन जिले में लावारिस हालत में मिली थी और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था। उन्होंने माना कि बच्ची पर चूहों ने हमला किया था, लेकिन मौत का कारण संक्रमण और जन्मजात बीमारियां रही हैं।