बिग ब्रेकिंग: उत्तराखंड में 6 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट। चारधाम यात्रा पर रोक, अब तक धामों में पहुंचे 42.8 लाख श्रद्धालु

उत्तराखंड में 6 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट। चारधाम यात्रा पर रोक, अब तक धामों में पहुंचे 42.8 लाख श्रद्धालु

देहरादून। उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश और आपदा के कारण चारधाम यात्रा पर 5 सितंबर तक रोक लगा दी गई है। राज्य सरकार ने न सिर्फ यात्रा रोकने का निर्णय लिया है, बल्कि चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी अस्थायी रूप से बंद कर दी है। पर्यटन सचिव धीरज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

हर साल 15 जून से 15 सितंबर के बीच मानसून सीजन में चारधाम यात्रा की रफ्तार धीमी पड़ जाती है, लेकिन इस बार अगस्त में उत्तरकाशी और अन्य जिलों में आपदा के बाद स्थिति और बिगड़ गई। सड़कों को भारी नुकसान होने और लगातार बारिश से यात्रियों की संख्या में बड़ी गिरावट आई है।

अब तक 42.8 लाख श्रद्धालु पहुंचे धामों में

30 अप्रैल से शुरू हुई यात्रा में अब तक 42,82,263 श्रद्धालु चारधाम और हेमकुंड साहिब के दर्शन कर चुके हैं। इसमें बदरीनाथ (12,91,959), केदारनाथ (14,75,400), गंगोत्री (6,69,214), यमुनोत्री (5,86,504) और हेमकुंड साहिब (2,51,072) श्रद्धालु शामिल हैं। यात्रा के दौरान 155 श्रद्धालुओं की मौत स्वास्थ्य कारणों से, जबकि 15 श्रद्धालुओं की अन्य वजहों से मौत हुई है।

6 सितंबर तक बारिश का अलर्ट

  • मौसम विभाग ने 3 से 6 सितंबर तक राज्य के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
  • 3 सितंबर: उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल और चम्पावत में भारी बारिश की संभावना।
  • 4 सितंबर: बागेश्वर और पिथौरागढ़ में बारिश का पूर्वानुमान।
  • 5 सितंबर: बागेश्वर और नैनीताल में भारी बारिश की आशंका।
  • 6 सितंबर: देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल में भारी बारिश की संभावना।

राज्य सरकार ने साफ किया है कि मौसम सामान्य होने के बाद ही चारधाम यात्रा संचालन पर आगे का निर्णय लिया जाएगा।