वीडियो: अल्मोड़ा की कोसी नदी में बहता मिला गुलदार का शव, वीडियो वायरल

अल्मोड़ा की कोसी नदी में बहता मिला गुलदार का शव, वीडियो वायरल

अल्मोड़ा। जिले के सिमनोली क्षेत्र से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में कोसी नदी के तेज बहाव में एक वयस्क गुलदार (तेंदुआ) का शव बहता दिखाई दे रहा है। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण राज्यभर में नदियाँ-नाले उफान पर हैं, जिससे जंगली जानवर भी प्रभावित हो रहे हैं।

देखें वीडियो:-

स्थानीय लोगों का कहना है कि गुलदार अच्छे तैराक होते हैं, इसलिए संभावना है कि उसकी मौत डूबने से नहीं हुई होगी। आशंका जताई जा रही है कि गुलदार की मौत किसी और कारण से हुई और शव नदी किनारे पड़ा था, जिसे बढ़े हुए जलस्तर के कारण बहा ले गया।

सूचना मिलते ही वन विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है। विभाग ने शव के बहाव की दिशा में खोजबीन शुरू की है।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी एक गुलदार के नदी के तेज बहाव में बहने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।