उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर। 12 जिलों में स्कूल बंद, अलर्ट जारी
देहरादून। उत्तराखंड में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश का सिलसिला जारी है। नदी-नाले उफान पर हैं और भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है। भारत मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश में अगले चार दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
भारी बारिश के चलते बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए आज मंगलवार 2 सितंबर को प्रदेश के 12 जिलों – देहरादून, नैनीताल, उधम सिंह नगर, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और चंपावत के सभी सरकारी, गैर-सरकारी व निजी स्कूलों के साथ आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है।
देहरादून जिले में मौसम विभाग और NDMA द्वारा जारी रेड अलर्ट के बाद जिला प्रशासन ने कक्षा 1 से 12 तक संचालित सभी शैक्षणिक संस्थानों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने का आदेश दिया है। यह आदेश विद्यालय के विद्यार्थियों, शिक्षकों और सभी कर्मचारियों पर समान रूप से लागू होगा।
चारधाम और हेमकुंड साहिब यात्रा स्थगित
लगातार बारिश और पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन की घटनाओं को देखते हुए प्रदेश सरकार ने यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए चारधाम और हेमकुंड साहिब यात्रा को 5 सितंबर तक अस्थायी रूप से स्थगित करने का निर्णय लिया है।
गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय ने बताया कि वर्तमान में सड़क मार्गों की मरम्मत और सफाई का कार्य तेजी से किया जा रहा है। लेकिन मौसम प्रतिकूल रहने की वजह से यात्रा जारी रखना यात्रियों की सुरक्षा के लिए जोखिमपूर्ण हो सकता है।
उन्होंने यात्रियों से अपील की कि वे फिलहाल यात्रा मार्गों पर प्रस्थान न करें और प्रशासनिक परामर्श का पालन करें। मौसम सामान्य होने और मार्ग सुरक्षित पाए जाने के बाद ही यात्रा को पुनः प्रारंभ किया जाएगा।
प्रदेश सरकार और प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि सड़क मार्गों की निगरानी और सफाई के साथ यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।