बिग ब्रेकिंग: सीएम धामी ने किया प्रभावित क्षेत्रों का दौरा। बारिश से भू-धंसाव में कार और शटल पार्किंग हुई क्षतिग्रस्त

सीएम धामी ने किया प्रभावित क्षेत्रों का दौरा। बारिश से भू-धंसाव में कार और शटल पार्किंग हुई क्षतिग्रस्त

हरिद्वार। उत्तराखंड में लगातार बारिश और आपदा की चुनौती के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सबसे पहले प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। मुख्यमंत्री ट्रैक्टर के माध्यम से हरिद्वार के ग्रामीण इलाकों में पहुंचे और स्थलीय निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया।

प्रभावित परिवारों से संवाद, मदद का भरोसा

इस दौरान उन्होंने प्रभावित परिवारों से सीधे संवाद किया और राज्य सरकार की तरफ से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राहत और पुनर्वास कार्य तेज़ करने, जरूरतमंदों तक सहायता पहुँचाने और समस्याओं का तुरंत समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बद्रीनाथ हाईवे पर भू-धंसाव और वाहन क्षति

बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर खांकरा भुमरागढ़ के पास भू-धंसाव की चपेट में एक स्वीफ्ट कार आई। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ।

सोनप्रयाग शटल पार्किंग भी प्रभावित

सोनप्रयाग स्थित शटल पार्किंग आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई। कोतवाली सोनप्रयाग पुलिस ने लोगों को सुरक्षित स्थान पर हटवा दिया और किसी को भी जोखिम वाले क्षेत्र में न जाने की चेतावनी दी।