बिग ब्रेकिंग: उत्तराखंड में मौसम का कहर, 260 से अधिक सड़कें बंद। इन जिले में स्कूल बंद

उत्तराखंड में मौसम का कहर, 260 से अधिक सड़कें बंद। इन जिले में स्कूल बंद

देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। राज्य के अधिकांश हिस्सों में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है।

पर्वतीय जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने गरज, तेज बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है।

लगातार बारिश से राज्यभर में 260 से अधिक सड़कें बंद हो चुकी हैं। कई पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं और राष्ट्रीय एवं राज्य मार्गों पर यातायात पूरी तरह बाधित है। नैनीताल जिले में शेर नाला और सूर्या नाला के उफान से हल्द्वानी-चोरगलिया-सितारगंज मार्ग ठप पड़ा है।

चमोली में स्कूल बंद

चमोली जिले में 2 सितंबर को भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी सरकारी, निजी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों (कक्षा 1 से 12 तक) को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।

मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेशवासियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। बंद सड़कों को खोलने के लिए मशीनें तैनात की गई हैं और राहत-बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं।

बंद सड़कों का हाल

  • लोक निर्माण विभाग – 4 राष्ट्रीय राजमार्ग, 14 राज्य मार्ग, 69 ग्रामीण मार्ग, कुल 112 सड़कें बंद।
  • PMGYS और BRO – 157 सड़कें प्रभावित।
  • सबसे अधिक प्रभावित जिले – चमोली (58), रुद्रप्रयाग (46), उत्तरकाशी (38)।

प्रशासन लगातार हालात पर नजर रखे हुए है और आपदा प्रभावित क्षेत्रों में बिजली, पानी और खाद्य सामग्री की आपूर्ति बहाल रखने की कोशिशें जारी हैं।

सलाह – लोग अनावश्यक यात्रा से बचें, सुरक्षित स्थानों पर रहें और प्रशासनिक निर्देशों का पालन करें।