राजनीति: धर्मपुर विधानसभा में कांग्रेस में बढ़ती दावेदारी।  भाजपा विधायक का कटाक्ष, केकड़ों से की तुलना

धर्मपुर विधानसभा में कांग्रेस में बढ़ती दावेदारी।  भाजपा विधायक का कटाक्ष, केकड़ों से की तुलना

देहरादून। धर्मपुर विधानसभा सीट पर 2027 के चुनाव से पहले ही सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। कांग्रेस में लगातार नए दावेदार सामने आ रहे हैं। इसे लेकर भाजपा विधायक विनोद चमोली ने तीखा कटाक्ष किया है।

चमोली ने कहा कि कांग्रेस में टिकट की लड़ाई इस कदर है कि जिनका धर्मपुर से कोई लेना-देना तक नहीं, वे भी यहां सक्रिय हो गए हैं।

उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि, “कांग्रेस में सबने अपने-अपने हथियार पैने कर लिए हैं। हालात ऐसे हैं जैसे बर्तन में केकड़े डाल दो तो ढक्कन लगाने की जरूरत नहीं होती, वे खुद ही एक-दूसरे के पैर काटकर बाहर निकलने से रोक लेंगे।”

भाजपा विधायक ने आगे कहा कि कांग्रेस में इतनी अंदरूनी कलह है कि सवाल यह नहीं है कि कौन चुनाव जीतेगा, बल्कि यह है कि धर्मपुर में कांग्रेस से किसकी जमानत जब्त होगी।

धर्मपुर सीट देहरादून की महत्वपूर्ण विधानसभा सीटों में गिनी जाती है। कांग्रेस के लगातार नए दावेदारों के सामने आने से पार्टी के भीतर खींचतान तेज हो गई है, जबकि भाजपा इस स्थिति को कांग्रेस की कमजोरी बताकर चुनावी रणनीति साधने में जुटी है।