बिग ब्रेकिंग: हरीश रावत का भाजपा पर वार। कहा, “उज्याड़ू बल्दों को भी प्रायश्चित का हक”

हरीश रावत का भाजपा पर वार। कहा, “उज्याड़ू बल्दों को भी प्रायश्चित का हक”

देहरादून। उत्तराखंड की राजनीति में सियासी गरमाहट बढ़ गई है। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने भाजपा पर सीधा हमला बोला है। फेसबुक पोस्ट के जरिए उन्होंने भाजपा को “पापी भाजपा” बताते हुए उस पर अवैध फंडिंग और सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाया।

भाजपा पर अवैध फंडिंग के आरोप

हरीश रावत ने लिखा कि भाजपा ने जिन संसाधनों के बल पर जगह-जगह विशाल कार्यालय बनाए हैं, उनकी जड़ें अवैध धन संचय और पापाचार में छिपी हैं। उन्होंने कहा, “डॉ. हरक सिंह रावत ने भाजपा की ‘धन इकट्ठा करो पापाचार’ की हंडिया को चौराहे पर फोड़ दिया है। यह तो बस शुरुआत है।”

2016 के दल-बदल का जिक्र

पूर्व सीएम ने 2016 की राजनीतिक उठापटक को कांग्रेस और लोकतंत्र के लिए गहरा आघात बताया। उनका दावा है कि अगर यह घटनाक्रम नहीं होता, तो 2017 में भी कांग्रेस सत्ता में आती, क्योंकि पार्टी को तब करीब 35 प्रतिशत मत मिले थे।

प्रायश्चित का हक सबको

रावत ने दल-बदल कर भाजपा में जाने वाले नेताओं पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा – “प्रायश्चित करने का हक सबको है। ऐसे उज्याड़ू बल्द को भी, जिसे कांग्रेस ने मुख्यमंत्री बनाया और जिसने कांग्रेस की पीठ पर छूरा भौंककर भाजपा की गोद में बैठने का काम किया।”

हरक सिंह रावत की ओर इशारा

हरीश रावत ने हाल ही में कांग्रेस में लौटे डॉ. हरक सिंह रावत की ओर इशारा करते हुए कहा कि उन्होंने भाजपा के गुप्त रहस्यों का पर्दाफाश करना शुरू कर दिया है और आगे और भी खुलासे होंगे।

भाजपा को सत्ता से हटाने का संकल्प

अपने पोस्ट में हरीश रावत ने साफ किया कि वे भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि इस लड़ाई में हर किसी का स्वागत है, चाहे वे दल-बदल के पाप से गुजरे हों, उन्हें भी प्रायश्चित का अवसर मिलेगा।