बिग ब्रेकिंग: DSSSB में नौकरी का सुनहरा अवसर। 334 पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

DSSSB में नौकरी का सुनहरा अवसर। 334 पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

DSSSB Latest Recruitment 2025: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने दिल्ली हाईकोर्ट अटेंडेंट भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 अगस्त 2025 से 24 सितंबर 2025 तक चलेगी।

भर्ती का विवरण

  • भर्ती संगठन : दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB)
  • विभाग : दिल्ली हाईकोर्ट
  • विज्ञापन संख्या : 03/2025
  • पद : कोर्ट अटेंडेंट, रूम अटेंडेंट, सिक्योरिटी अटेंडेंट
  • कुल पद : 334
  • वेतनमान : लेवल-3 (7th CPC), ग्रुप-C
  • नौकरी स्थान : दिल्ली
  • आवेदन मोड : ऑनलाइन

महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन शुरू : 26 अगस्त 2025 (12:00 PM)
  • अंतिम तिथि : 24 सितंबर 2025 (11:59 PM)

आवेदन शुल्क

  • सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस : ₹100
  • एससी / एसटी / दिव्यांग / पूर्व सैनिक / महिलाएं : निशुल्क

आयु सीमा (01 जनवरी 2025 के अनुसार)

  • न्यूनतम : 18 वर्ष
  • अधिकतम : 27 वर्ष
  • आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट

पदों का विवरण

  • कोर्ट अटेंडेंट : 295
  • कोर्ट अटेंडेंट (S) : 22
  • कोर्ट अटेंडेंट (L) : 01
  • रूम अटेंडेंट (H) : 13
  • सिक्योरिटी अटेंडेंट : 03
  • कुल : 334 पद

शैक्षणिक योग्यता

  • सभी पदों के लिए : 10वीं पास

चयन प्रक्रिया

लिखित परीक्षा (100 प्रश्न, 150 मिनट, नेगेटिव मार्किंग 0.25)

  • हिंदी : 25
  • अंग्रेजी : 25
  • सामान्य ज्ञान : 25
  • अंकगणित : 25

2. इंटरव्यू (15 अंक)

3. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट

नोट:-फाइनल मेरिट लिखित परीक्षा + इंटरव्यू के आधार पर बनेगी।

महत्वपूर्ण लिंक्स

  • नोटिफिकेशन डाउनलोड करें : Download
  • ऑनलाइन आवेदन करें : Click Here
  • आधिकारिक वेबसाइट : dsssbonline.nic.in