भारी बारिश का कहर। देहरादून और नैनीताल में 14 अगस्त को भी स्कूल बंद, ऑरेंज अलर्ट जारी
देहरादून/नैनीताल। भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून और एनडीएमए के सचेत, National Disaster Alert Portal द्वारा जारी ताज़ा पूर्वानुमान के अनुसार, 14 अगस्त 2025 को उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी से अत्यंत भारी बारिश की आशंका है। देहरादून और नैनीताल जिलों के लिए “ऑरेंज अलर्ट” जारी किया गया है।
मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और अति तीव्र वर्षा के दौर देखने को मिल सकते हैं। इसके चलते भूस्खलन और त्वरित बाढ़ का खतरा बढ़ गया है।
प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए कक्षा 1 से 12 तक संचालित सभी शैक्षणिक संस्थानों और आंगनबाड़ी केंद्रों में 14 अगस्त को एक दिन का अवकाश घोषित किया है।
देहरादून जिला प्रशासन
- सभी सरकारी, गैर-सरकारी, निजी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।
- आदेश शिक्षकों और गैर-शिक्षण स्टाफ पर भी लागू होगा।
- मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को आदेश के पालन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
नैनीताल जिला प्रशासन
- भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी के मद्देनजर सभी विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।
- आदेश आवासीय विद्यालयों पर लागू नहीं होगा, जहां छात्र-छात्राएं परिसर में ही रहते हैं।
- दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाले स्टाफ को अनावश्यक न बुलाने के निर्देश।
प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि मौसम विभाग के अलर्ट को गंभीरता से लें और संवेदनशील इलाकों से दूर रहें। किसी भी आपात स्थिति में तुरंत जिला आपदा नियंत्रण कक्ष या 1077 हेल्पलाइन पर संपर्क करें।