भारी बारिश का दौर जारी। कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, स्कूल बंद, सावधानी की अपील
Uttarakhand Latest Weather Update: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज आज भी बिगड़ा रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के सभी जिलों में भारी से अत्यधिक बारिश का अलर्ट जारी किया है।
बागेश्वर, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी और उधम सिंह नगर में भारी से अत्यधिक बारिश होने की संभावना जताई गई है।
प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और नदियों में उफान का खतरा बढ़ गया है। नैनीताल में देर रात से बारिश जारी है।
बारिश के मद्देनज़र नैनीताल, देहरादून और अन्य जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है। पुलिस प्रशासन ने लोगों से नदी-नालों के किनारे न जाने और पर्वतीय क्षेत्रों में यात्रा से बचने की अपील की है।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट रहने और आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं। बागेश्वर और नैनीताल में शुक्रवार को ऑरेंज अलर्ट, जबकि अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
16 अगस्त को देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर में भारी बारिश की संभावना के चलते ऑरेंज अलर्ट और अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी रहेगा। वहीं 17 अगस्त को बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।