भारी बारिश के मद्देनजर इन जिलों के स्कूलों में 14 अगस्त को अवकाश घोषित। आदेश जारी
देहरादून। प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के मद्देनज़र उत्तरकाशी, बागेश्वर, उधमसिंह नगर, पिथौरागढ़, चंपावत और हरिद्वार जिलों में 14 अगस्त 2025 को सभी सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।
जिला प्रशासन ने यह फैसला बच्चों की सुरक्षा और खराब मौसम के कारण उत्पन्न खतरों को देखते हुए लिया है। मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
प्रशासन ने अभिभावकों और बच्चों से अपील की है कि मौसम की गंभीरता को देखते हुए अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।
देखें आदेश:-
