देहरादून के मुख्य चौराहों का कायाकल्प। यातायात सुगमता, जनसुरक्षा और लोक संस्कृति का संगम
देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल की पहल और मा. मुख्यमंत्री की प्रेरणा से राजधानी देहरादून के प्रमुख चौराहों का स्वरूप तेजी से बदल रहा है। अब ये चौराहे केवल यातायात के केंद्र नहीं, बल्कि भव्य, सुरक्षित और सांस्कृतिक शो-केस के रूप में नजर आ रहे हैं।
देखें वीडियो:-
केवल तीन माह में कुठाल गेट, साई मंदिर और दिलाराम चौक का चौड़ीकरण, नई स्लिप रोड निर्माण, राउंड अबाउट और पहाड़ी शैली में सौंदर्यीकरण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। साथ ही ऐतिहासिक घंटाघर का सौंदर्यीकरण भी अंतिम चरण में है।
मुख्य विशेषताएं
- अतिरिक्त मोटरेबल स्लिप रोड– कुठाल गेट और साई मंदिर तिराहे पर 10 मीटर चौड़ी 2 नई स्लिप रोड, जिससे यातायात सुगम होगा।
- पहाड़ी शैली सौंदर्यीकरण– गढ़वाल और कुमाऊं की संस्कृति, लोककला और राज्य आंदोलनकारियों की मूर्तियों से सुसज्जित राउंड अबाउट।
- स्मार्ट ट्रैफिक मैनेजमेंट– शहर के 11 प्रमुख जंक्शनों पर ट्रैफिक लाइट और सीसीटीवी कैमरों का इंटीग्रेशन, नियमित मॉनिटरिंग की व्यवस्था।
- बजट प्रबंधन- स्मार्ट सिटी योजना से 10 करोड़ रुपये का प्रावधान, जिसमें निर्माण के साथ 3 वर्षों तक रखरखाव शामिल।
जिलाधिकारी ने बताया कि यह परियोजना न केवल यातायात व्यवस्था और सड़क सुरक्षा को बेहतर बनाएगी, बल्कि पर्यटकों को राज्य की सांस्कृतिक विरासत से भी परिचित कराएगी। चौराहों पर लोक कला, धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व की कलाकृतियां स्थापित की जा रही हैं।
निरीक्षण के दौरान एसएसपी अजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह और स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारी उपस्थित रहे।