Weather Update: उत्तराखंड में आज तीन जिलों में ऑरेंज, आठ में येलो अलर्ट जारी

उत्तराखंड में आज तीन जिलों में ऑरेंज, आठ में येलो अलर्ट जारी

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मानसून का असर लगातार बना हुआ है। पिछले 24 घंटों में अधिकांश इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक वर्षा रामनगर में 37.5 मिमी, शामा में 30.5 मिमी, थराली में 29.5 मिमी और रुद्रप्रयाग में 29 मिमी रिकॉर्ड की गई। पर्वतीय क्षेत्रों में मध्यम जबकि मैदानी इलाकों में हल्की बारिश हुई।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक, आज रविवार को बागेश्वर, देहरादून और पिथौरागढ़ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है, जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं, टिहरी, पौड़ी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल, उधम सिंह नगर और चंपावत जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार हैं, जिसके लिए येलो अलर्ट लागू है।

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि राज्य के सभी जिलों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर की संभावना है।

अगले चार दिन बारिश के आसार

मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश में बारिश से राहत फिलहाल संभव नहीं है। 13 अगस्त तक अधिकांश क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश जारी रहेगी। इसके लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किए गए हैं।

तापमान में गिरावट

राजधानी देहरादून का आज अधिकतम तापमान 29°C और न्यूनतम 23°C रहने का अनुमान है। शनिवार को अधिकतम 29.9°C और न्यूनतम 23.8°C दर्ज किया गया था। बारिश से तापमान में हल्की गिरावट दर्ज हुई है।