केदारनाथ हाईवे पर आफत। जवाड़ी बाईपास पर पहाड़ दरका, लोगों ने भागकर बचाई जान
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग के जवाड़ी बाईपास में रविवार को बड़ा हादसा टल गया, जब अचानक पहाड़ दरक कर सड़क पर आ गिरा। तेज धमाके के साथ मलबा और बड़े-बड़े पत्थर हाईवे पर फैल गए।
देखें वीडियो:-
इस दौरान सड़क से गुजर रहे लोगों और वाहन चालकों में अफरा-तफरी मच गई। कई लोगों ने समय रहते भागकर अपनी जान बचाई। हादसे के चलते हाईवे पर यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं।
प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमें मौके पर पहुंचकर मलबा हटाने के कार्य में जुटी हैं, लेकिन भारी मलबा होने के कारण सड़क खोलने में समय लग सकता है।