डिलीवरी के दौरान दो महिलाओं की मौत, अस्पताल में हंगामा
हरिद्वार। बहादराबाद थाना क्षेत्र स्थित मां गंगा मैटरनिटी एंड आई केयर अस्पताल में डिलीवरी के दौरान दो महिलाओं की मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना के बाद मृतकों के परिजन भड़क उठे और अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया।
परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण दोनों महिलाओं की जान गई है। परिजन अस्पताल प्रशासन पर गंभीर चिकित्सा लापरवाही का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग कर रहे हैं। उन्होंने शवों को अस्पताल में ही रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
स्थिति बिगड़ती देख बहादराबाद थाने समेत आसपास के कई थानों की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लोगों को शांत करने का प्रयास किया। मौके पर तनावपूर्ण माहौल बना रहा।
इस बीच राहत की बात यह रही कि दोनों महिलाओं के नवजात शिशु स्वस्थ हैं और सुरक्षित बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं अस्पताल प्रशासन से घटना को लेकर जवाब-तलबी की जा रही है।
पुलिस का बयान: “घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है। परिजनों के आरोपों की पुष्टि के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।”- बहादराबाद थाने के एक अधिकारी।
इस मामले ने न केवल स्थानीय लोगों को झकझोर दिया है बल्कि अस्पतालों में प्रसव सेवाओं की गुणवत्ता और जिम्मेदारी पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।