बड़ी खबर: रामनगर पंचायत चुनाव के बाद हिंसा। टांडा मल्लू में तनाव, कई घायल, गांव में पुलिस तैनात

रामनगर पंचायत चुनाव के बाद हिंसा। टांडा मल्लू में तनाव, कई घायल, गांव में पुलिस तैनात

रामनगर। उत्तराखंड पंचायत चुनाव 2025 के परिणाम सामने आते ही रामनगर के टांडा मल्लू गांव में स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। ग्राम प्रधान पद पर विजयी हुईं सोनिया के विजय जुलूस के दौरान हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। विजेता और पराजित प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच पथराव और लाठीचार्ज हुआ, जिसमें दोनों पक्षों से कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूत्रों के मुताबिक जैसे ही सोनिया समर्थकों का विजय जुलूस गांव में पहुंचा, वैसे ही पराजित प्रत्याशी शहनाज परवीन के समर्थकों से बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते विवाद ने उग्र रूप धारण कर लिया।

दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया। हालात बेकाबू होते देख प्रशासन ने पुलिस बल मौके पर बुलाया। पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए भीड़ को तितर-बितर किया।

घायलों को तत्काल ब्रजेश अस्पताल लाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायलों को सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया गया। कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है। अस्पताल में भी माहौल तनावपूर्ण बना रहा, जिसे देखते हुए वहां भी अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

प्रमुख घायल:

  • शहनाज परवीन (पराजित प्रत्याशी)
  • मोहम्मद अरशद रजा
  • मोहम्मद हनीफ

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं, जिससे निष्पक्ष जांच एक चुनौती बन गई है। गांव और अस्पताल परिसर में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों प्रत्याशियों के बीच चुनावी रंजिश पहले से चल रही थी और जुलूस के दौरान हुई भड़काऊ नारेबाजी ने माहौल को और बिगाड़ दिया।

प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है, लेकिन तनावपूर्ण शांति बनी हुई है।