UKSSSC ने जारी की तकनीकी पदों की औपबंधिक मेरिट लिस्ट, देखें अपना नाम
देहरादून। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा विभिन्न विभागों में अनुदेशक एवं अन्य तकनीकी संवर्ग के पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया के अंतर्गत लिखित परीक्षाएं 20 नवंबर 2024 से 14 दिसंबर 2024 के बीच विभिन्न पालियों में आयोजित की गई थीं।
इस परीक्षा के आधार पर आयोग ने अभ्यर्थियों की अभिलेख सत्यापन (Scrutiny) हेतु औपबंधिक श्रेष्ठता सूची जारी की थी। सत्यापन प्रक्रिया के उपरांत आयोग की विज्ञप्ति संख्या-41, दिनांक 25 जून 2025 के अनुसार ड्राफ्ट्समैन, ट्रेसर, टेक्नीशियन ग्रेड-2 (विद्युत/यांत्रिक), मेंटेनेंस असिस्टेंट, इलेक्ट्रिशियन, ट्यूबवेल रिपेयर, प्लम्बर, इंस्ट्रूमेंट रिपेयर सहित अन्य तकनीकी पदों पर चयन हेतु योग्य अभ्यर्थियों की सूची आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर जारी कर दी गई है।
इसके अतिरिक्त, टेक्नीशियन ग्रेड-2 (विद्युत/यांत्रिक) एवं ट्यूबवेल रिपेयर पदों से संबंधित कुछ अभ्यर्थियों द्वारा आयोग को प्रस्तुत प्रत्यावेदनों के मद्देनज़र इन पदों की संशोधित औपबंधिक श्रेष्ठता सूची भी वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है। अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर अपने नाम और विवरण की जांच कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण लिंक:
- वेबसाइट: www.sssc.uk.gov.in
देखें आदेश:-