मोथरोवाला होटल विवाद सुलझा। रीजनल पार्टी ने दिलाया वेतन, कर्मचारियों के खिले चेहरे
देहरादून। होटल क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों के लिए एक राहत की खबर आई है। मोथरोवाला रोड स्थित एक होटल के करीब 20 कर्मचारियों को लंबे समय से अटके वेतन का भुगतान राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के हस्तक्षेप के बाद कराया गया।
इन कर्मचारियों का वेतन अपरिहार्य कारणों से लंबित था, जिससे वे मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान थे। कर्मचारियों ने अपनी व्यथा राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल के सामने रखी, जिसके बाद पार्टी ने तत्काल इस मामले में हस्तक्षेप किया।
सेमवाल ने होटल मालिकों को बुलाकर सौहार्दपूर्ण वार्ता के माध्यम से समस्या का समाधान कराया। बातचीत के बाद न केवल पुराना वेतन जारी किया गया, बल्कि आगामी 15 दिनों का वेतन 22 जुलाई तक देने का भी आश्वासन मिला। वेतन मिलते ही कर्मचारियों के चेहरे पर राहत और खुशी साफ देखी गई।
हालांकि होटल कर्मचारियों ने आगे से वहाँ कार्य न करने की इच्छा जताई, लेकिन सेमवाल ने दोनों पक्षों से यह आग्रह किया कि श्रमिक और व्यवसायी एक-दूसरे के पूरक हैं, और ऐसी स्थितियों से राज्य के पर्यटन उद्योग को भी नुकसान पहुँचता है। उन्होंने यह भी कहा कि कार्यस्थलों पर आपसी संवाद और पारदर्शिता बहुत जरूरी है।
इस पहल के दौरान राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के कार्यकर्ता भी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे और सभी ने शांतिपूर्ण समाधान के लिए होटल प्रबंधन और कर्मचारियों को धन्यवाद दिया।


