बिग ब्रेकिंग: नशे पर प्रहार, 22 वर्षीय महिला 5 किलो 688 ग्राम ड्रग्स के साथ गिरफ्तार

नशे पर प्रहार, 22 वर्षीय महिला 5 किलो 688 ग्राम ड्रग्स के साथ गिरफ्तार

रिपोर्ट- दिलीप अरोरा

टनकपुर। मुख्यमंत्री धामी के ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड के और नशा मुक्त राज्य के संकल्प को पूरा करने की दिशा मे कुमाऊं परिक्षेत्र की पुलिस ने कुमाऊं आई जी रिद्धिम अग्रवाल के दिशा निर्देशन में एक बड़ी कार्यवाही करते हुए चम्पावत जिले के टनकपुर से 22 वर्षीय महिला को 10 करोड़ 23 लाख रुपये की क़ीमत की नशा सामग्री के साथ कार्यवाही कर गिरफ्तार किया हैं।

22 वर्षीय महिला, 5 किलो 688 ग्राम ड्रग्स के साथ गिरफ्तार

प्राप्त जानकारी अनुसार आज सुबह करीब 5:45 पर पुलिस उपाधिक्षक टनकपुर वंदना शर्मा के पर्यावेक्षण मे SOG प्रभारी लक्ष्मण जगवाण व एससो सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व मे पुलिस की 14 सदस्य टीम ने नेपाल सीमा पर शारदा नहर, गढ़ीगोठ पुल पम्पापुर क्षेत्र मे चैकिंग अभियान चलाया।

इस दौरान एक महिला ईशा 22 वर्षीय पत्नी राहुल कुमार निवासी पम्पापुर थाना बनबसा को काले बैग के साथ नहर की ओर भागते हुए देखा और उस पर शक होने पर उसको रोका गया व पूछताछ की गयी उपाधिक्षक वंदना शर्मा की मौजूदगी मे उसके बैग की भी तलाशी ली गयी, जिसमे उसके बैग से दो पैकेट जिसमे एक मे 3 किलो 424.5ग्राम और दूसरे मे 2किलो 263.5ग्राम, सफ़ेद दानेदार पदार्थ कुल 5 किलो 688 ग्राम MDMA (MD)ड्रग्स की खेप मिली।जिसके बाद महिला के विरुद्ध थाना बनबसा मे NDPS की धराओ मे मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं और आगे की पूछताछ जारी हैं।

मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री उत्तराखंड मुहीम को पँख लगाती -रिद्धिम अग्रवाल

जब से मुख्यमंत्री धामी ने रिद्धिम अग्रवाल को कुमाऊ आईजी की जिम्मेदारी सौपी हैं, तभी से ही वह एक्टिव मोड़ पर हैं और नशा हो या कोई अपराध उनके राज मे कुमाऊं मे किसी को कोई छूट नहीं हैं। यह उन्होंने अपनी लगातार कार्यवाही से संकेत दे दिया हैं।

नशे के अवैध करोबार के किले की जड़े हिलाने वाली रिद्धिम अग्रवाल ने कुमाऊ पुलिस को खासतौर पर नेपाल और यूपी बॉर्डर के जिले की पुलिस को नशे के कारोबार पर पैनी नजर और ठोस कार्यवाही के सख्त आदेश दिए हुए हैं।

उसी का परिणाम हैं कि, चम्पावत और पिथौढागड पुलिस ने नशे के विरुद्ध सयुक्त कार्यवाही करते हुए नशे की बड़ी खेप बरामद की हैं।

कार्यवाही करने वाली टीम को 20 हजार रुपये नगद धनराशि

कुमाऊं आई जी ने टनकपुर मे नशे की बड़ी खेप पकड़ने वाली पुलिस टीम को बतौर सम्मान 20 हजार रुपये की नगद धनराशि दी हैं और हौसला भी बढ़ाया हैं।