शौंक हो तो ऐसा! युवक ने एक लाख की स्कूटी के लिए खरीदा 14 लाख का नम्बर
देहरादून। शौक भी क्या चीज है यह वही बता सकता है जो चीजों का शौकीन हो क्योंकि, शौक बड़ी चीज है. कम-से-कम हिमाचल प्रदेश के संजीव कुमार का तो यही मानना है।
उन्होंने महज एक लाख रुपये की स्कूटी के लिए 14 लाख रुपये का VIP नंबर खरीद डाला। पूछने पर बताया कि शौक के आगे कीमत नहीं देखी जाती। संजीव कुमार के इस कदम की चर्चा अब सोशल मीडिया पर खूब हो रही है।
यह राशि हिमाचल सरकार के खाते में राजस्व के रूप में जमा हुई है, जिससे सरकार को बिना किसी अतिरिक्त संसाधन के 14 लाख की आमदनी हुई है। परिवहन विभाग के मुताबिक, यह अब तक का सबसे महंगा टू-व्हीलर नंबर हो सकता है।
संजीव कुमार ने बताया कि, उन्हें खास और यूनिक नंबर का शौक है। उन्होंने यह नंबर अपनी नई स्कूटी के लिए खरीदा है। आगे बताया, शौक की कोई कीमत नहीं होती और जब आपको कुछ खास चाहिए होता है, तो आप रुकते नहीं।
संजीव कुमार के इस फैसले की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है। एक ओर जहां लोग उनकी सोच पर हैरान हैं। वहीं कई लोग इसे डिजिटल प्रक्रिया की सफलता भी मान रहे हैं। यह मामला हिमाचल में बदलती लाइफस्टाइल, ब्रांड वैल्यू और ई-नीलामी की पारदर्शिता का बेहतरीन उदाहरण बन गया है।
इससे पहले अप्रैल में केरल से भी ऐसा ही मामला सामने आया था। जहां, कोच्चि में RTO ने नीलामी में ‘0007’ नंबर को करीब 46 लाख रुपये में बेचा था।
एक सॉफ्टवेयर कंपनी ने अपनी लग्जरी कार ‘लैंबोर्गिनी उरुस’ (Lamborghini Urus) के लिए इस नंबर को खरीदा था। इस कार की कीमत 4 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जाती है। नीलामी के बाद कार को ‘KL07 DG 0007’ नंबर मिला।