बिग ब्रेकिंग: पंचायत चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की पर्यवेक्षकों की लिस्ट। देखें….

पंचायत चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की पर्यवेक्षकों की लिस्ट। देखें….

देहरादून। उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने चुनावी तैयारियों को धार देते हुए विधानसभा स्तर पर पर्यवेक्षकों की सूची घोषित कर दी है। पार्टी की ओर से यह सूची प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर तैयार की गई है।

भाजपा ने चुनाव प्रबंधन की बागडोर वरिष्ठ और अनुभवी प्रवासी कार्यकर्ताओं को सौंपी है, जो संबंधित क्षेत्रों में पार्टी समर्थित उम्मीदवारों के चयन और चुनाव संचालन में अहम भूमिका निभाएंगे।

भाजपा द्वारा घोषित ये पर्यवेक्षक जिला पंचायत सदस्य पद के लिए पार्टी समर्थित प्रत्याशियों का पैनल तैयार करेंगे और चुनाव प्रबंधन का कार्य भी देखेंगे। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए दो-दो पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं।

ये सभी प्रवासी कार्यकर्ता पंचायत चुनावों की संपूर्ण प्रक्रिया के दौरान क्षेत्र में सक्रिय रहेंगे और प्रधानबीडीसी सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य आदि सभी स्तरों पर चुनावी रणनीति का हिस्सा बनेंगे।

प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने कहा कि पार्टी पंचायत चुनावों को बेहद गंभीरता से ले रही है। उनका कहना है कि “ग्राम स्तर पर हमारी संगठनात्मक मजबूती ही भविष्य में बड़े चुनावों की नींव रखती है। इसी उद्देश्य से अनुभवी और समर्पित कार्यकर्ताओं को चुनाव प्रबंधन का जिम्मा सौंपा गया है।”


विधानसभावार भाजपा पर्यवेक्षकों की सूची
विधानसभापर्यवेक्षक 1पर्यवेक्षक 2
रुद्रपुरचन्दन बिष्टपाल राणा
धारचूलागणेश भंडारीकमला चुफाल
डीडीहाटअशोक नांबियालमनोज सामंत
पिथौरागढ़मीना गंगोलालोकेश भट्ट
गंगोलीहाटइंद्र सिंह फर्स्वाणललित पंत
कपकोटदेवेंद्र गोस्वामीखड़क सिंह टंगड़िया
बागेश्वरसुरेश कांडपालचंपा आर्य
द्वाराहाटकैलाश पंतनरेंद्र भंडारी
सल्टप्रेम शर्मादीप पांडे
रानीखेतपूरन संगेलाभूपेंद्र कांडपाल
सोमेश्वरशिव सिंह बिष्टललित पटवाल
अल्मोड़ाअरविंदर बिष्टगौरव पांडे
जागेश्वररवि रौतेलाकैलाश गुरुरानी
लोहाघाटदर्पण कुमारशंकर पांडे
चंपावतसतीश पांडेशंकर कोरंगा
लालकुआंअनिल कपूर डब्बूकमल नयन जोशी
भीमतालमहेंद्र नेगीप्रदीप जनौटी
नैनीतालदेवेंद्र ढैलाविजय भट्ट
कालाढूंगीप्रकाश हरबोलागोपाल रावत
रामनगरगुंजन सुखीजाअजय राजौर
जसपुरआशीष गुप्तासरदार मंजीत सिंह
काशीपुरविवेक सक्सेनासमीर आर्य
बाजपुरराम मेहरोत्रारवि पाल
गदरपुरउत्तम दत्तागुरविंदर सिंह चंडोक
किच्छादिनेश आर्यभारत भूषण चुघ
सितारगंजदान सिंह रावतगोपाल बोरा
नानकमत्तानेत्रपाल मौर्यरामपाल
खटीमादीपक मेहराराम दत्त जोशी

प्रत्याशियों के चयन पर फोकस

पार्टी की इस पहल को पंचायत चुनावों में एक रणनीतिक कदम माना जा रहा है। पर्यवेक्षक न केवल प्रत्याशियों के चयन में निर्णायक भूमिका निभाएंगे, बल्कि वे चुनाव प्रचार, बूथ प्रबंधन, मतदाता संपर्क और मतदान दिन तक की पूरी प्रक्रिया की निगरानी करेंगे। पार्टी नेतृत्व ने स्पष्ट कर दिया है कि पंचायत चुनाव को हल्के में नहीं लिया जाएगा।