चुनाव ना लड़ने और राजनीति से सन्यास लेने की बात पर हरीश रावत ने दिया बड़ा बयान। पढ़ें…
देहरादून। चुनाव ना लड़ने को लेकर हरीश रावत ने बड़ा बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि, जब-जब मैं चुनाव नहीं लड़ता हूँ और लड़ाने का काम करता हूँ तो कांग्रेस को सत्ता के करीब या फिर सत्ता में लाने में कामयाब होता हूँ।
इसलिए मैंने फैसला लिया है कि, 2027 का विधानसभा चुनाव मैं नहीं लडूूंगाबल्कि लड़वाऊंगा। हरीश रावत ने साफ कहा कि, वो 2027 के चुनावों के कैंपेन को लीड करेंगे और कांग्रेस को सत्ता में लाने का काम करेंगे।
वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के राजनीति से सन्यास ले लेने की सलाह पर भी हरदा ने कहा कि, पहले प्रदेश में उत्तराखण्डीयत वाली सरकार बन जाए, उत्तराखंड की रक्षा करने वाली सरकार बन जाए, तो मैं अपने उन विरोधियों को भी कृतार्थ करने का काम करूँगा और राजनीति से सन्यास लेने के बाद सामाजिक कार्यों मै जुट जाऊंगा।