बिग ब्रेकिंग: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच BCCI ने किया IPL स्थगित

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच BCCI ने किया IPL स्थगित

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को बड़ा फैसला लेते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है।

यह फैसला ऐसे समय में आया है जब पूरे देश में युद्ध जैसे हालात बनते नजर आ रहे हैं और केंद्र सरकार भी स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए है।

बीसीसीआई ने इस संवेदनशील परिस्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार से सलाह-मशविरा किया और इसके बाद ही आईपीएल को बीच में रोकने का निर्णय लिया गया।

वरिष्ठ बीसीसीआई अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, “यह अच्छा नहीं लगता कि जब देश युद्ध जैसी स्थिति में है, तब क्रिकेट खेला जाए। देशहित पहले है और ऐसे समय में हम खेल को प्राथमिकता नहीं दे सकते।”

आईपीएल 2025 अब तक का हाल और आगे का प्लान
आईपीएल 2025 अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका था। अभी तक कुल 58 मुकाबले खेले जा चुके थे, जबकि फाइनल सहित 16 मैच अभी बाकी थे।

25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेला जाना था। लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए अब वह मुकाबला भी नहीं होगा।

धर्मशाला में पहले ही एक मुकाबला रद्द हो चुका है
इससे पहले धर्मशाला में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाने वाला मैच तकनीकी कारणों से रद्द कर दिया गया था।

फ्लड लाइट्स में आई गंभीर खराबी के कारण मैच को बीच में रोकना पड़ा था और खिलाड़ियों एवं दर्शकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया था।

उस समय बीसीसीआई ने इसे मात्र एक तकनीकी खामी बताया था, लेकिन अब माना जा रहा है कि तब से ही बोर्ड इस पूरे सत्र को रद्द करने पर विचार कर रहा था।

अरुण धूमल का बयान और बदली स्थिति

आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने गुरुवार रात तक बयान दिया था कि आईपीएल का 18वां संस्करण जारी रहेगा और स्थिति पर नजर रखी जा रही है। लेकिन शुक्रवार को अचानक स्थिति बदल गई और बोर्ड ने सत्र को स्थगित करने की घोषणा कर दी।